सदन में BJP पर खूब जमकर बरसे Rahul Gandhi,गुजरात में BJP को हराने का दिया चैलेंज

Mona Jha
By Mona Jha

Rahul Gandhi : संसद सत्र के दौरान लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पहली बार नेता प्रतिपक्ष के तौर पर जमकर गरजे.राहुल गांधी ने लोकसभा में पीएम मोदी को खुला चैलेंज देते हुए कहा,इंडिया गठबंधन गुजरात में बीजेपी को हरा देगा.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा….आप लिखकर ले लीजिए गुजरात में इंडिया गठबंधन की जीत होगी.राहुल गांधी ने कहा बीजेपी लोगों को डराने-धमकाने वाली राजनीति करती है लेकिन देश की जनता अब बीजेपी से डरने वाली नहीं है।

Read more :163 साल पुराने आपराधिक कानूनों में बदलाव आज से BNS, BNSS के तहत दर्ज होंगे मुकदमे..

नेता प्रतिपक्ष के तौर पर सदन में गरजे राहुल गांधी

आपको बता दें कि,लोकसभा में राहुल गांधी ने कई अलग-अलग मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश की इस दौरान सदन में कई बार ऐसी स्थिति भी बनी जब सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा होने लगा तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दोनों पक्षों को शांत कराना पड़ा.राहुल गांधी ने सदन में जब हिंदू को लेकर हिंसक शब्द का इस्तेमाल किया तो सत्ता पक्ष ने इसका एक सुर में विरोध किया.सत्ता पक्ष की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा….देश में करोड़ों लोग खुद को गर्व से हिंदू कहते हैं क्या वे सभी हिंसक हो गए?

Read more :Rahul Gandhi का संविधान और हिंदुत्व पर दिए बयान से मचा हंगामा, PM मोदी ने सुनाई खरी-खोटी

अयोध्या में BJP के हार की भी बताई वजह

अयोध्या में बीजेपी के हार की वजह बताते हुए राहुल गांधी ने कहा,बीजेपी लोगों को डराने का काम करती है अपनी इसी नीति के चलते बीजेपी अयोध्या में चुनाव हारी क्योंकि उसने वहां की जनता को डराने-धमकाने का काम किया लेकिन देश की जनता अब बीजेपी की राजनीति को अच्छी तरह से समझ चुकी है.राहुल गांधी ने कहा,अयोध्या में एयरपोर्ट बना तो वहां के लोगों की जमीन छीन ली गई लेकिन किसी को आजतक मुआवजा नहीं मिला.अयोध्या में गरीब लोगों के छोटे-छोटे घर उजाड़ कर जनता को बेघर कर दिया गया.इतना ही नहीं जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ तो देश के तमाम रईसों को तो वहां बुलाया गया लेकिन अयोध्या की जनता को डरा-धमकाकर इस कार्यक्रम से दूर रखा गया।

Read more :गोलगप्पे खाना है बहुत पसंद? हो जाए सावधान, मिले कैंसर फैलाने वाले केमिकल…

लोगों में डर पैदा करती है BJP-राहुल गांधी

किसानों से जुड़े मुद्दे हों,अग्निवीर की बात हो या फिर मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर इन सभी मुद्दों पर राहुल गांधी ने सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी.सदन में हंगामे के बीच राहुल गांधी ने कहा,बीजेपी केवल लोगों में डर पैदा करने का काम करती है यहां तक की खुद बीजेपी में डर और भय है उनके नेता खुलकर बोल नहीं सकते.इन्होंने पिछले 10 वर्षों में संविधान और भारत की अवधारणा पर सुनियोजित तरीके से हमला किया है देश ने मिलकर संविधान की रक्षा की है अच्छा लग रहा है भाजपा के लोग अब संविधान-संविधान बोल रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version