‘पप्पू नहीं हैं राहुल गांधी’….टेक्सास में बोले IOC अध्यक्ष सैम पित्रोदा,जमकर की राहुल गांधी की तारीफ

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
. IOC President Sam Pitroda said in Texas

Rahul Gandhi in USA: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों 3 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। अमेरिकी दौरे पर राहुल गांधी ने 8 सितंबर को डलास में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में छात्रों और उच्च स्तर के शिक्षाविदों से बातचीत की। जहां इस दौरान राहुल गांधी के साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा भी उनके साथ रहे जहां सैम पित्रोदा ने एक बार फिर राहुल गांधी की जमकर तारीफ की।

Read more: Farrukhabad News: फर्रुखाबाद-बदायूं स्टेट हाईवे पर ट्रक की टक्कर से टेंपो खड्ड में गिरा, नौ सवारियां डूबीं…रेस्क्यू कर निकाला

टेक्सास में राहुल गांधी से मिले सैम पित्रोदा

टेक्सास में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सैम पित्रोदा ने कहा कि,राहुल गांधी का नजरिया बीजेपी के नजरिए के बिल्कुल विपरीत है उन्होंने कहा राहुल गांधी पप्पू नहीं हैं बीजेपी उनके बारे में 10 सालों से जो कह रही है वो गलत है। राहुल गांधी का एजेंडा अलग है वह उच्च शिक्षित हैं और किसी भी विषय पर गहरी सोच रखने वाले अच्छे रणनीतिकार हैं। सैम पित्रोदा ने कार्यक्रम में राहुल गाधी की तारीफों के पुल बांधते हुए आगे कहा कि,राहुल गांधी के पास अलग दृष्टिकोण है। जिसको गलत सिद्ध करने के लिए लिए बीजेपी ने करोड़ों रुपये खर्च किए लेकिन कुछ नहीं हो पाया।

Read more: Nigeria में ऑयल टैंकर और ट्रक की भिड़ंत के बाद हुआ जबरदस्त धमाका, 48 लोगों की मौत

सैम पित्रोदा ने बांधे राहुल गांधी की तारीफों के पुल

सैम पित्रोदा ने भारतीय जनता पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,भारत को आज जुमले की नहीं बल्कि मॉर्डन सोच और युवा नेताओं की जरुरत है। भारत का लोकतंत्र इतना सरल नहीं है इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता राहुल गांधी का एजेंडा विविधता का जश्न मनाना है। भारत के लोकतंत्र के लिए हमारे जैसे बड़ी संख्या में लोगों के काम की आवश्यकता है। हम इसको हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो लोकतंत्र का अपहरण करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

Read more: Kalindi Express: लखनऊ से लेकर दिल्ली तक घनघनाने लगे फोन, FIR दर्ज के बाद आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने उठाया

BJP को फिर लिया अपने निशाने पर

राहुल गांधी और कांग्रेस के सहयोगी सैम पित्रोदा ने इससे पहले लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी को लेकर हमला बोला था और इस बार फिर उन्होंने देश के लोकतंत्र और बीजेपी पर सवाल उठाया है। आजादी के समय के भारत के महापुरुषों का जिक्र करते हुए पित्रोदा ने कहा,हमने कई देशों में देखा है स्वतंत्रता के समय स्वतंत्रता आंदोलन को लेकर लोगों में बहुत जोश था। गांधी,नेहरु,मौलाना आजाद,सरदार पटेल,सुभाष चंद्र बोस जैसे नेता इसको लेकर बहुत स्पष्ट थे कि,उन्हें किस तरह का राष्ट्र बनाना है।

Read more: Bihar News: भाजपा की खास रणनीति, क्या चिराग पासवान के चाचाजी को दे सकते है नई जिम्मेदारी?

किए वादे को राहुल गांधी ने निभाया-पित्रोदा

सैम पित्रोदा ने कहा,जब राहुल गांधी पिछली बार न्यूयॉर्क में एक प्रमुख बैठक के लिए हमसे मिलने आए थे तो उनसे डलास आने की मांग की गई थी और उन्होंने वादा किया था कि,अपनी अगली यात्रा के दौरान मैं डलास आऊंगा और वह अपना वादा निभा रहे हैं। उन्होंने कहा,राहुल गांधी अपनी बात पर खरे उतरते हैं और मुझे खुशी है अपने व्यस्त कार्यक्रम से 3 दिन की छुट्टी लेकर हमसे मिलने आए हैं।

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के बारे में बताते हुए पित्रोदा ने कहा,इंडियन ओवरसीज कांग्रेस,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा है जो वैश्विक पार्टी की सभी पहलों की देखभाल करती है।हम 32 देशों में हैं और हमारा काम लोगों को यह समझाना है कि,हमारी पार्टी क्या चाहती है, हम किसमें विश्वास करते हैं और सभी प्रकार की लोकतांत्रिक पहलों के लिए ताकतों को एकजुट करना है।

Read more:Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट; सेंसेक्स 200 अंक टूटा तो निफ्टी 24800 से पहुंचा नीचे

Share This Article
Exit mobile version