‘कांग्रेस को राहुल गांधी खुद खत्म कर रहे’आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बोला तीखा हमला

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Acharya Pramod Krishnam: लोकसभा चुनाव में 2 चरणों के बचे मतदान के लिए सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है. जैसे-जैसे 18वीं लोकसभा का चुनाव समाप्ति की ओर बढ़ रहा है,वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी हमलों का सिलसिला भी लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी तक पांच चरणों के मतदान हो चुके है. सत्ताधारी भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन लगातार 400 पार सीटों का कर रहा है,वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और इंडिया गठबंधन भी अपनी जीत की दावेदारी करते हुए नहीं थक रहे है. इस बीत कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है.

Read More: ‘सपा-कांग्रेस गठबंधन से रोटी, बेटी और टोटी भी बचाना है’ हंडिया में बोले केशव प्रसाद मौर्य

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने क्या कहा ?

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, राहुल गांधी कुछ भी कह सकते हैं. जिस कांग्रेस को बीजेपी नहीं खत्म कर पाई. राहुल गांधी खुद उसे खत्म कर रहे हैं. यही नहीं उन्होंने दावा किया कि इस बार कांग्रेस पार्टी अब तक की सबसे कम सीटें जीतने वाली पार्टी होगी.

राहुल गांधी ‘महापुरुष’ हैं, वह कुछ भी कह सकते हैं…महात्मा गांधी ने कांग्रेस के अंत का सपना देखा था और ऐसा कोई नहीं कर सका, बीजेपी भी नहीं, लेकिन अब राहुल गांधी खुद हैं” ऐसा करके राहुल गांधी कांग्रेस को खत्म कर रहे हैं और अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि देश भर के करोड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता इस बात से वाकिफ हैं… 4 जून के बाद कांग्रेस अब तक सबसे कम सीटें जीतने वाली पार्टी होगी.

पहले भी महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष पर दिया था बयान

बताते चले कि आचार्य प्रमोद कृष्णम अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है. कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद वे पार्टी पर हमला बोलने में जरा सी भी कसर नहीं छोड़ते. इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ पर दिए गए बयान पर भी पलटवार किया था. उन्होंने कहा कि ये लोग भगवा शब्द का मिटाना चाहते हैं ये चाहते हैं कि सनातन को मिटा दिया जाएं.

25 मई को छठे चरण का मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर छठे चरण का मतदान 25 मई को किया जाना है. वहीं 23 मई की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस दौरान आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा. इस दौरान बिहार, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, दिल्ली, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सीटों पर मतदान किया जाएगा.

Read More: RR vs KKR के बीच मुकाबल आज,यहां जानें दोनों टीमों के आकंड़ो..

Share This Article
Exit mobile version