Rahul Gandhi ने गिनाया मोदी 3.0 के पहले 15 दिनों का लेखा-जोखा..

Mona Jha
By Mona Jha

Parliament Session 2024:लोकसभा चुनाव के बाद से राजनीतिक दलों के बीच का वार-पलटवार जारी है, जो अब और भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि भाजपा को अकेले बहुमत नहीं मिला। हालांकि, एनडीए ने बहुमत हासिल किया और लगातार तीसरी बार सरकार बनाई। इसके बावजूद, विपक्षी दलों ने अपने हमले तेज कर दिए हैं, जिससे राजनीतिक माहौल और भी गरमा गया है।

विपक्षी दल सरकार की नीतियों और फैसलों की कठोर आलोचना कर रहे हैं, और आगामी चुनावों के लिए अपनी रणनीतियों को भी मजबूत कर रहे हैं।वहीं भाजपा-नीत एनडीए गठबंधन को बने हुए 15 दिन हुए हैं और इन 15 दिनों के दौरान कई हादसे, हमले और कुछ कथित घोटाले सामने आए हैं। इसे लेकर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने एनडीए सरकार के 15 दिनों में हुए हादसे, हमले और कथित घोटाले के साथ-साथ तमाम कमियां गिनवाई है।

Read more :BJD ने बढ़ाई BJP की टेंशन! नवीन पटनायक ने कर दिया खुला ऐलान

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा – NDA के पहले 15 दिन!

  • भीषण ट्रेन दुर्घटना
  • कश्मीर में आतंकवादी हमले
  • ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा
  • NEET घोटाला
  • NEET PG निरस्त
  • UGC NET का पेपर लीक
  • दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे
  • आग से धधकते जंगल
  • जल संकट
  • हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें

इन 10 मुद्दों को गिनाते हुए राहुल गांधी ने साथ में लिखा- मनोवैज्ञानिक रूप से बैकफुट पर नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं। नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए मान्य नहीं है – और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे। उन्होंने आगे लिखा कि INDIA का मजबूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा।

Read more :1975 में लगे आपातकाल को लेकर CM Yogi का कड़ा प्रहार

पीएम मोदी और अमित शाह पर राहुल गांधी का हमला

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह जो आक्रमण संविधान पर कर रहे हैं, वो हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है और वो हम नहीं होने देंगे इसलिए हमने शपथ लेते समय संविधान पकड़ा था।हिंदुस्तान के संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती.”

Read more :BJD ने बढ़ाई BJP की टेंशन! नवीन पटनायक ने कर दिया खुला ऐलान

मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कसा तंज

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “संविधान को बचाने के लिए हमने जो कोशिश की थी उसमें जनता हमारे साथ है लेकिन मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की। इसलिए आज हम यहां एकत्रित होकर विरोध कर रहे हैं। यहां पर गांधी जी की प्रतिमा थी और हम यहीं पर विरोध कर रहे हैं. हर लोकतांत्रिक नियमों को तोड़ा जा रहा है इसलिए हम बता रहे हैं कि मोदी जी आज संविधान के तहत चलिए।

Share This Article
Exit mobile version