केदारनाथ धाम में राहुल गांधी बने ‘चायवाले’…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड दौरे के दौरान केदारनाथ में बाबा केदार की पूजा-अर्चना की। केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने लोगों के साथ वक्त बिताया और चाय का लुत्फ भी उठाया। इल दौरान कुछ लोगो ने उनके सामने मोदी – मोदी के नारे लगाए।

Rahul Gandhi In Kedarnath: पांच राज्यों में मतदान से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर हैं। इसी के बीच राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही। साथ ही श्रद्धालु अपने मोबाइल कैमरे से फोटो खींचते हुए दिखाई दिए। बता दे कि केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने लोगों के साथ वक्त बिताया और चाय का लुत्फ भी उठाया। इस दौरान वो लोगों को चाय भी बांटते नजर आए। कांग्रेस पार्टी ने इसे चाय सेवा का नाम दिया है।

राजस्थान भवन में करेंगे रात्रि विश्राम…

हेलिपैड से मंदिर परिसर तक पैदल जाते समय उन्होंने लोगों से गर्मजोशी के साथ भेंट करते हुए हाथ मिलाया। वह मंदिर के समीप ही राजस्थान भवन (काबरा निकेतन) पहुंचे। यहां उनके रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई है। इस दौरान केदारनाथ तीर्थपुरोहित समाज के लोग उनसे मिले।

Read more: सरदारपुरा से छठी बार उतरे मैदान में सीएम गहलोत…

राहुल गांधी की निजी यात्रा…

उन्होंने बताया कि भगवान केदारनाथ की शाम में होने वाली आरती में वह शामिल हुए। इससे पहले, राहुल गांधी नई दिल्ली से देहरादून हवाई अडडे पहुंचे और वहां से सीधे ही हैलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में केदारनाथ मंदिर की अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, ‘‘आज, मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन व पूजा की। हर-हर महादेव।’’

Rahul Gandhi: केदारनाथ धाम में राहुल गांधी ने आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल पर पूचा की

राहुल ने भक्तों को चाय पिलाई…

केदारनाथ दौरा पर पहुंचे राहुल गांधी का सादगी भी देखने को मिला है. राहुल गांधी ने केदारनाथ मंदिर में भक्तों को चाय परोसी। इसका वीडियो भी सामने आया है। राहुल गांधी ने बाबा केदार के भक्तों को चाय पिलाते हुए और उनसे बातचीत करते हुए नजर आए।

Share This Article
Exit mobile version