NEET परीक्षा को लेकर Rahul Gandhi का नरेंद्र मोदी पर हमला,कहा- ” युवाओं की आवाज को दबने नहीं दूंगा”

Mona Jha
By Mona Jha

Rahul Gandhi On NEET Exam Scam: लोकसभा चुनाव के बाद लोगों में चर्चा हो रही है कि इस नतीजे से सत्ता पक्ष भी खुश है और विपक्ष भी खुश है। कुछ लोग कह रहे हैं कि NDA तो इसलिए खुश है क्योंकि उसे तीसरी बार सत्ता मिली है लेकिन विपक्ष क्यों खुश है? विपक्ष के खुश होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि नरेन्द्र मोदी की लहर में विपक्ष धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा था और विपक्ष को तोड़ा जा रहा था।

इस बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी और एनडीए सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।राहुल गांधी ने फिर एक बार भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और दूसरी ओर NEET परीक्षा में हुई धांधली ने 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स और उनके परिवारों को तोड़ दिया है।

Read more : मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह से पहले अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज

“ये शिक्षा माफिया और सरकारी तंत्र की मिलीभगत है”

राहुल गांधी ने कहा कि परीक्षा में एक ही एग्जाम सेंटर से 6 स्टूडेंट मैक्सिमम मार्क्स के साथ टॉप कर जाते हैं और कितनों को ऐसे मार्क्स मिलते हैं, जो टेक्निकली संभव ही नहीं है, लेकिन सरकार लगातार पेपर लीक की संभावना को नकार रही है।उन्होंने कहा कि ये शिक्षा माफिया और सरकारी तंत्र की मिलीभगत है। सरकारी तंत्र की साजिश से निपटने के लिए कांग्रेस ने एक रोबस्ट प्लान बनाया था। हमने अपने मेनिफेस्टो में कानून बना कर छात्रों को ‘पेपर लीक से मुक्ति’ दिलाने का संकल्प लिया था।

Read more : JEE Advanced के नतीजे जारी,वेद लाहोटी ने 355 अंक लाकर किया टॉप, इस तरह चेक करें रिजल्ट..

” युवाओं की आवाज को दबने नहीं दूंगा”

इसके बाद राहुल गांधी ने आगे कहा क आज मैं सभी स्टूडेंट्स को विश्वास दिलाता हूं कि मैं संसद में आपकी आवाज बन कर आपके भविष्य से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाऊंगा। युवाओं ने INDIA पर भरोसा जताया है – INDIA उनकी आवाज को दबने नहीं देगा।

Read more : PM पद की शपथ लेकर नरेंद्र मोदी आज रचेंगे इतिहास,मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए सुबह से हलचल तेज

क्‍या है पूरा मामला?

वर्ष 2024 में नीट की परीक्षा में लगभग 24 लाख बच्‍चे शामिल हुए थे, इनमें से 13 लाख से अधिक पास हुए. इसमें भी खास बात यह है कि इस बार की नीट परीक्षा के रिजल्‍ट में 67 बच्‍चों को टॉपर घोषित किया गया है। इन टॉपर्स को 720 में से 720 अंक मिले हैं. कुछ बच्‍चों को 718 और 719 नंबर तक मिले हैं. जिसके बाद नीट रिजल्‍ट को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। तमाम लोगों ने रिजल्‍ट को लेकर परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए को भी कठघरे में खड़ा किया है, हालांकि एनटीए ने अपने आरोपों पर सफाई भी दी है। उसके बाद भी कुछ अभ्‍यर्थियों ने मध्‍य प्रदेश हाईकोई में नीट के रिजल्‍ट को लेकर याचिका दायर कर दी है. इससे पहले जब नीट की परीक्षा 5 मई 2024 को हुई थी।

उस समय राजस्‍थान के एक परीक्षा केंद्र पर यूजी पेपर लीक की खबरें आईं थीं, जिसके बाद नीट यूजी परीक्षा के पेपर लीक का हवाला देते हुए कुछ उम्‍मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की और इस परीक्षा को नए सिरे से कराने की मांग की. सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई में सुनवाई करने की बात कही है। अब जब नीट का रिजल्‍ट आ गया है, तो मध्‍य प्रदेश हाईकोर्ट में कुछ अभ्‍यर्थियों ने इसको लेकर याचिका दायर की है।

Share This Article
Exit mobile version