Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण के मतदान के लिए अब मात्र कुछ दिन शेष रह गए है.ऐसे में सभी राजनैतिक दल जनता को लुभाने के लिए रैंलियो और जनसभाओं का सहारा ले रहे हैं जहां पार्टी उम्मीदवार अपनी जीत के साथ ही तरह-तरह के दावे कर रहे हैं.इस चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के अनुपगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया.जनसभा में राहुल गांधी के साथ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी मौजद रहे।
Read More:Buxar सीट पर लड़ाई हुई दिलचस्प!’मैं बक्सर का हूं,यहीं ही रहूंगा’ टिकट कटने पर बोले अश्विनी चौबे
राहुल गांधी ने राजस्थान में आयोजित जनसभा में कहा,देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है.दूसरे नंबर पर महंगाई है.आप हिंदुस्तान की जनता से पूछें तो वो आपको बताएंगे,पहले नंबर पर बेरोजगारी,दूसरे नंबर पर महंगाई मुद्दा है लेकिन अगर आप हिंदुस्तान की मीडिया से पूछेंगे तो आपको लगेगा कि सबसे जरूरी मुद्दा अंबानी जी की शादी है.24 घंटे आपको मीडिया में पीएम मोदी का चेहरा दिखेगा.ये जो मीडिया है इसका काम जनता की आवाज उठाने का है लेकिन ये कभी जनता के मुद्दों के बारे में नहीं बोलते.इनकी गलती नहीं है,ये बोलना भी चाहें तो इनके मालिक इन्हें बोलने नहीं देंगे।
Read More:उत्तर से लेकर दक्षिण तक PM मोदी की अनवरत जनसभाएं,देवभूमि में Congress को बताया ‘राम मंदिर विरोधी’
“भाजपा का काम है आपका ध्यान भटकाना”
राहुल गांधी ने राजस्थान के अनुपगढ़ जिले में एक जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान उन्होने कहा कि,किसान सड़क पर उतर गए और मीडिया में क्या आता है? आतंकवादी हैं,बेरोजगारी की बात कभी नहीं आएगी,महंगाई की बात कभी नहीं आएगी.भाजपा का काम आपका ध्यान भटकाने का है.ये सिर्फ चाहते हैं कि,पिछड़े वर्ग,किसान और गरीबों के मुद्दे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया पर ना आने पाएं।
Read More:Ghazipur में पूरे दम-खम से लड़ेंगे पारस नाथ राय बोले,’सामने कोई हो मुझे लड़ना है और लड़ाई जीतनी है’
“बैंक अकाउंट में डालेगें 1 लाख रुपये”
राजस्थान की जनसभा में राहुल गांधी ने कहा,महालक्ष्मी योजना के तहत हिंदुस्तान के हर गरीब परिवार में 1 महिला के कांग्रेस पार्टी 1 साल में 1 लाख रुपये बैंक अकाउंट में डालने जा रही है.हर महीने आपके अकाउंट में हजारों रुपये आएगा,इससे हिंदुस्तान का और हमारे गरीब परिवारों की जिंदगी बदल जाएगी,ये क्रांतिकारी काम है।
Read More:उत्तर से लेकर दक्षिण तक PM मोदी की अनवरत जनसभाएं,देवभूमि में Congress को बताया ‘राम मंदिर विरोधी’
“कोई भी प्राइवेट कंपनी पेपर नहीं चेक करेगी”
अनुपगढ़ में आयोजित कांग्रेस की जनसभा में राहुल गांधी ने पेपर लीक मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा और कहा,जब मैं यात्रा पर था तो युवाओं ने कहा कि हम पढ़ाई करते,मेहनत करते हैं और पेपर से 1 दिन पहले पेपर लीक हो जाता है.बेइमान लोग इसका लाभ उठाते हैं जो मेहनत करने वाले युवा हैं उनका नुकसान हो रहा है.इसलिए हमारा तीसरा कदम होगा पेपर लीक पर कानून बनाना.हम पेपर लीक के खिलाफ नया कानून लाएंगे.जो पेपर लीक करेगा उसको सख्त सजा दी जाएगी.सबसे बड़ी बात आज जो प्राइवेट कंपनियां पेपर चेक कर रहीं हैं हम इसको बंद करेंगे,कोई भी प्रावेट कंपनी पेपर नहीं चेक करेगी।