Congress Leader Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ा दावा किया है कि,भाजपा शोर बहुत मचाती है लेकिन उसमें संविधान को बदलने का साहस नहीं है.राहुल गांधी ने कहा,सच्चाई और देश की जनता उनके साथ है.भाजपा नेता अनंतकुमार हेगड़े के इस बयान पर कि,उनकी पार्टी को संविधान में संशोधन करने के लिए और इसमें कांग्रेस द्वारा जोड़ी गई अनावश्यक चीजों को हटाने के लिए संसद के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होगी।
read more: Imran Khan को PM ना बन पाने का दर्द,EVM को लेकर कही ये बड़ी बात
शक्ति का विकेंद्रीकरण होना चाहिए-राहुल गांधी
राहुल गांधी आज मुंबई में महात्मा गांधी के आवास मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक न्याय संकल्प पदयात्रा करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे.इस दौरान राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा,महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी और महाराष्ट्र कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद रहें।राहुल गांधी ने कहा कि,मौजूदा लड़ाई केवल भाजपा और कांग्रेस के बीच नहीं बल्कि 2 अभिव्यक्तियों के बीच है.उन्होंने कहा कि,कोई सोचता है देश एक केंद्र से चलना चाहिए,जहां एक व्यक्ति के पास सारा ज्ञान है,इसके विपरीत हम सोचते हैं कि,शक्ति का विकेंद्रीकरण होना चाहिए और लोगों की आवाज सुनी जानी चाहिए।
दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई में डरे नहीं-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने लोगों से आह्रवान किया कि,वे डरे नहीं खासकर जब लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच हो.उन्होंने कहा,गरीबों,दलितों,महिलाओं के खिलाफ अन्याय देश में बढ़ती नफरत का मूल कारण है क्योंकि मुश्किल से 2 से 3 प्रतिशत लोगों को न्याय मिल पाता है…जिनके लिए सरकार और सभी संस्थाएं काम करती हैं।राहुल गांधी ने बताया कि,अगर किसी व्यक्ति के पास आईआईटी की डिग्री है तो इसका ये मतलब नहीं कि,उसके पास किसी किसान के मुकाबले ज्यादा ज्ञान है लेकिन भाजपा इस तरह काम नहीं करती है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पीएम मोदी और आरएसएस को भी अपने निशाने पर लिया और कहा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस की एक ही सोच है कि,सिर्फ एक व्यक्ति के पास सारा ज्ञान है.किसान,मजदूर और बेरोजगार युवाओं को कोई ज्ञान नहीं है.
read more: आम चुनाव से पहले एक्शन में पुलिस और आबकारी विभाग,चुनावी शराब का जखीरा किया बरामद