राहुल द्रविड़ ने Gautam Gambhir को स्पेशल मैसेज के साथ सौंपी हेड कोच की कमान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
राहुल द्रविड़ ने Gautam Gambhir को स्पेशल मैसेज के साथ सौंपी हेड कोच की कमान

Rahul Dravid Message To Gautam Gambhir: टीम इंडिया ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया. इस शानदार जीत के बाद भारतीय टीम में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए. इनमें से सबसे बड़ा बदलाव टीम के हेड कोच का था, जहां राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो गया. राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में अपना कार्यकाल सफलता के साथ पूरा किया. उनके नेतृत्व में टीम ने बारबाडोस में फाइनल जीतने और मुंबई में विक्ट्री परेड का शानदार अनुभव किया. राहुल द्रविड़ ने अपने संदेश में बताया कि उन्होंने अपनी कोचिंग के दौरान बहुत सी यादें और दोस्ती संजोई हैं, जिन्हें वह हमेशा याद रखेंगे.

Read More: IND vs SL: सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम के नए युग की शुरुआत

गौतम गंभीर को टीम का हेड कोच बनाया गया

गौतम गंभीर को टीम का हेड कोच बनाया गया

बताते चले कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद टीम इंडिया का हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को नियुक्त किया गया. गौतम गंभीर का यह पहला असाइनमेंट श्रीलंका दौरे के साथ शुरू हो रहा है. टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले द्रविड़ ने एक खास वीडियो संदेश के माध्यम से गंभीर को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी है. बता दे कि टी20 सीरीज का आज पहला मुकाबला शामन 7 बजे खेला जाएगा.

राहुल द्रविड़ का गौतम गंभीर को संदेश

राहुल द्रविड़ का गौतम गंभीर को संदेश

आपको बता दे कि वीडियो संदेश में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का स्वागत करते हुए कहा, “हेल्लो गौतम, आपका हमारी दुनिया की सबसे रोचक जॉब में स्वागत है. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में मुझे अपना कार्यकाल खत्म किए हुए 3 हफ्ते गुजर चुके हैं.” द्रविड़ ने बारबाडोस के फाइनल और मुंबई की विक्ट्री परेड का भी जिक्र किया और उसे न भुला पाने वाली याद बताया.

Read More: Niti Aayog बैठक में नहीं पहुंचे नीतीश कुमार, बिहार में शुरु हो गया सियासी घमासान

यादें और दोस्ती

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आगे कहा, “किसी भी चीज से ज़्यादा मैं यादें और दोस्ती को संजो कर रखूंगा जो मैंने अपने टाइम में टीम के साथ बनाई. जैसे कि आपने इंडिया के कोच की जिम्मेदारी ली है, मैं आपके लिए भी यही कामना करता हूं.” इसके आगे पूर्व हेड कोच ने टीम के खिलाड़ियों के बारे में बात की और गौतम गंभीर को हुड लक बोला.

नई शुरुआत की उम्मीद

नई शुरुआत की उम्मीद

आपको बता दे कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत करने जा रही है. सभी की उम्मीदें हैं कि गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में टीम और भी ऊंचाइयों को छुएगी और भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाईयों तक ले जाएगी. राहुल द्रविड़ के विशेष संदेश ने गंभीर को यह नई जिम्मेदारी संभालने के लिए प्रेरित और उत्साहित किया है.

Read More: Uttarakhand से लेकर Himachal Pradesh तक बारिश का आतंक,30 July तक मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share This Article
Exit mobile version