रहुई नगर पंचायत राम भरोसे, 8 महीने बीतने के बाद भी नही हुआ विकास

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • रहुई नगर पंचायत राम भरोसे

बिहार (नालंदा): संवाददाता- वीरेंन्द्र कुमार

NALANDA: जिले के रहुई नगर पंचायत काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। रहुई नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को सामान्य बैठक मुख्य पार्षद रिंकी कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार, मुख्य पार्षद रिंकी कुमारी,उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद मौजूद रहे। सामान्य बोर्ड की बैठक करीब डेढ़ घंटो तक बंद कमरे में चली। बंद कमरे में बैठक के दौरान क्या-क्या बातों पर चर्चा हुई इन सभी को कार्यपालक पदाधिकारी ने गोपनीय जानकारी की हवाला देकर बताने से इंकार कर दिया। इस दौरान मुख्य पार्षद प्रतिनिधि, वार्ड पार्षदों के साथ कार्यपालक पदाधिकारी से बातचीत, नोंक झोंक तक पहुंच जाती, लेकिन नोंक झोंक होते होते बात सामान्य हो गई।

नगर पंचायत के धरातल पर नही हुआ विकास

कार्यपालक पदाधिकारी की मनमानी और अड़ियल रवैये के कारण अधिकारी से सभी नाराज हैं। करीब 8 महीने बीत जाने के बाद रहुई नगर पंचायत में कोई भी कार्य धरात्तल पर नहीं हुआ है। और 8 महीने बीत जाने के बाद नगर पंचायत में कोई भी विकास नहीं हुआ है। पार्षद रिंकी कुमारी का आरोप है कि कार्यपालक पदाधिकारी की मनमानी के कारण नगर पंचायत में विकास नहीं हो रहा है। सभी टेंडर की फाइल को रोक कर रखा है। जिस कारण से कार्य बंद है। वहीं सफाई कर्मी की न तो ड्रेस उपल्बध है और न ही कोई यंत्र यहां तक की सफाई कर्मी अपने ही पैसे से झाडू खरीदकर नगर पंचायत में सफाई कर रहे हैं।

READ MORE: माता- पिता की डांट से क्षुब्ध छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

सफाई कर्मी कर्मचारी को नही मिल रहा वेतन

इतना सब कुछ होने के बाद सफाई कर्मी का 5 महीनों से वेतन नहीं दिया गया है। किसी तरह सफाई कर्मी अपने परिवार को भरन पोषण कर रहे हैं। सफाई कर्मी आशा लगाए बैठे है कि उनका कब वेतन आयेगा। जिससे कि उनकी परेशानी दूर हो पाए। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अलवेला राय ने बताया कि जब से कार्यपालक पदाधिकारी रहुई नगर पंचायत में प्रभार लिए है। तब से यहां धरातल पर कोई कार्य नहीं किए है। शुरूआत में तो एक बयान में कहे थे कि मुख्य मुद्दा है कि नल – जल, नली-गली व जल- जमाव की समस्या को दूर करना लेकिन यह बाते झूठी साबित हुई।

बैठक में वार्ड पार्षदों द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी को यहां कार्य करना है। तो अपने अड़ियल रवैये को छोड़े और नगर पंचायत में विकास करें या नहीं तो हम लोग आगे जिला जाकर इसकी शिकायत करेंगे। इस मौके पर मुख्य पार्षद रिंकी कुमारी, उप मुख्य पार्षद अनिल पांडेय के अलावे सभी वार्ड पार्षदों समेत मुख पार्षद प्रतिनिधि अलवेला राय यादव ,डब्लू पासवान,परमानंद चंद्रवंशी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article
Exit mobile version