किक्रेट के लिए पढ़ाई छोडी, दिहाडी भी किया अब टीम इंडिया मे हुआ चयन

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • किक्रेट

असमः भारतीय महिला किक्रेट टीम इसी माह टी20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए के लिए बंग्लादेश के दौरे पर जायेगी। दोनों देशों के बीच में वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है। बीसीसीआई (BCCI) ने बंग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में टीम इंडिया का चयन कर दिया गया है। इस सीरीज में विकेट कीपर ऋषा घोष और रेणुका सिंह को टीम में जगह नही मिला है। इन विकेट कीपर की जगह पर असम की उमा छेत्री को टीम में पहली बार मौका मिला है। इसके अलावा यास्तिका भाटिया को भी टीम में शामिल किया गया है।

उमा इंडिया टीम ए का बनी थी हिस्साः

उमा छेत्री हाल ही में खेले गये अंडर-23 एशिया कप जीतने वाली इंडिया ए टीम मे शामिल हुई थी। इस मैच में उमा ने उम्दा खेल प्रर्दशन किया था। उम्दा विकेट कीपिंग के साथ-साथ अच्छी बैटिंग करने के लिए जानी जाती है। फाइनल में बंग्लादेश के खिलाफ उमा ने ओपनिंग करते हुए 20 गेदों पर 22 रनों की पारी खेली थी। इसी वजह से ऋषा घोष जैसी धाकड़ विकेट कीपर और बैटर के स्थान पर उमा बंग्लादेश दौरे के लिए चुना गया।

माता पिता है दिहाड़ी मजदूरः

उमा असम के काजीरंगा नेशनल पार्क स्थित एक छोटे से कस्बे बोकाखात की रहने वाली है। बता दे कि उमा के माता पिता एक दिहाडी मजदूर है। उनके पास खुद की जमीन नही है। वह दूसरों के खेतों पर मजदूरी करते थे। वह मजदूरी से मिले पैसों से अपने परिवार का खर्च चलाते है। उमा का भाई रिक्शा चलाकर परिवार के लोगों को मद्द करता है। उमा के माता पिता की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। पिता को मजदूरी करते देख बेटी उमा भी उनका हांथ बंटाने के लिए दूसरों के खेतों पर मजदूरी का काम किया था।

परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने से छूटी पढ़ाईः

उमा के भाई विजय छेत्री ने बताया कि उमा को बचपन से किक्रेट खेलने का शौक था। उसने जब पहली बार प्लास्टिक का बल्ला पकड़ा तभी से उसका इस खेल के प्रति रुझान बढ़ गया। उमा कक्षा 5 में थी तभी से वह बोकाखाट के किक्रेट स्टेडियम मे प्रतिदिन अभ्यास और प्रशिक्षण करना शुरु कर दिया था। लेकिन कुछ समय पश्चात उमा को अपनी पढ़ाई को रोकने पड़ा। घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने के कारण वह 10 वीं के बाद अपनी पढ़ाई को छोड़ दिया। प्रैक्टिस के दौरान उमा को आर्थिक संकट का सामना करना पडा था। उमा की माँ पढ़ी लिखी नही था, लेकिन फिर भी वह अपनी बेटी को वह हर सुविधाएं देने की कोशिश करती थी जो उनसे संभव हो पाता था।

बंग्लादेश के दौरे पर टीम इंडिया का चयन खिलाडीः

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बाररेड्डी, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजली सरवानी, दीप्ती शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिना रोड्रिस, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) , हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री।

Share This Article
Exit mobile version