Congress leader Jairam Ramesh : कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले पार्टी को जोरदार झटका लगा है.एक तरफ जहां पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है और विपक्षी दलों के साथ मिलकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा कर रही है तो वहीं पार्टी में एक के बाद एक नेताओं की ओर से इस्तीफा देने की वजह से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं.महाराष्ट्र में कांग्रेस के बड़े नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है जिसके बाद ये खबर भी जोरों से चल रही है कि,मिलिंद देवड़ा जल्द महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं।
Read more : Lok Sabha Election से पहले Congress को डबल झटका!
जयराम रमेश का बीजेपी पर निशाना

इस बीच मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर निशाना साधा है उनका कहना है कि,मिलिंद देवड़ा के इस फैसले की टाइमिंग पीएम मोदी ने तय की है.मिलिंद देवड़ा के पार्टी से इस्तीफा देने वाले फैसले को लेकर सवाल उठाते हुए जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि,देवड़ा के इस्तीफे की घोषणा का समय साफ तौर से पीएम मोदी द्वारा तय किया गया है।
राहुल गांधी से मिलना चाहते थे मिलिंद देवड़ा
जयराम रमेश ने मिलिंद देवड़ा पर तंज कसते हुए उनके पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली देवड़ा को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,मैं मुरली देवड़ा के साथ अपने लंबे वर्षों के जुड़ाव को बड़े चाव से याद करता हूं.सभी राजनीतिक दलों में उनके करीबी दोस्त थे लेकिन वो एक कट्टर कांग्रेसी थे जो हर मुश्किल परिस्थिति में भी हमेशा कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े रहे थे।जयराम रमेश ने दावा किया कि,शुक्रवार को मिलिंद देवड़ा के साथ उनकी फोन पर बातचीत हुई थी और वो पार्टी नेता राहुल गांधी से मिलना चाहते थे क्योंकि वो अपनी पूर्व कीलोकसभा सीट (दक्षिण मुंबई) को लेकर चिंतित थे।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि,मिलिंद देवड़ा ने सुबह मुझे मैसेज किया और उस दिन दोपहर उनको मैंने जवाब दिया और उनसे पूछा कि,क्या आप पार्टी छोड़ने की योजना बना रहे हैं इसके बाद उन्होंने मुझे मैसेज भेजा कि क्या आपसे बात हो सकती है उसके बाद उन्होंने मुझसे वापस बात करने की बात कही।जयराम रमेश ने दावा किया कि मिलिंद देवड़ा ने मुझसे कहा था कि,उन्हें चिंता है दक्षिण मुंबई शिवसेना (यूबीटी) की सीट है….वो राहुल गांधी से मिलना चाहते हैं और उन्हें इस सीट के बारे में बताना चाहते हैं…वो चाहते थे मैं राहुल गांधी से उनके बारे में बात करूं।