भारत के राजाओं-महाराजाओं को लेकर सवालिया निशान? Rahul Gandhi के लेख पर मचा बवाल,BJP नेताओं ने दी इतिहास ज्ञान बढ़ाने की सलाह

कांग्रेस सांसद ने अपने इस लेख में अन्य कई सारी बातें भी आजादी से पूर्व की भारत के बारे में लिखी हैं जिस पर अब सियासी बवाल मच गया है भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के इस लेख पर आपत्ति जताई है।

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi Controversy: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हाल ही में एक लेख पर सियासी बवाल मच गया है समाचार अखबार इंडियन एक्सप्रेस में लिखे एक लेख के कारण राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं जिसको लेकर एक बार फिर से राहुल गांधी के इतिहास के बारे में जानकारी पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

Read more:पराली जलाने पर अब लगेगा भारी जुर्माना, किसानों के लिए बने नए नियम SC की सख्ती के बाद बढ़ी जुर्माने की दरें

राहुल गांधी के लेख पर सियासी बवाल

दरअसल,राहुल गांधी ने अपने इस लेख को ‘ए न्यू डील फॉर इंडियन बिजनेस’ नामक शीर्षक दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है,भारत में आज ईस्ट इंडिया कंपनी खत्म हो गई लेकिन उसने उस समय जो डर भारतीयों में पैदा किया था आज वह फिर दिखाई देने लगा है। ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत की आवाज क अपनी व्यापारिक शक्तियों से नहीं बल्कि अपने शिकंजे से चुप करा दिया था कंपनी ने भारत के राजा-महाराजाओं को डराकर-धमकाकर और उन्हें घूस देकर भारत पर राज किया था जिसने हमारे बैंकिंग,नौकरशाही और सूचना तंत्र को कंट्रोल कर लिया था।

भारत के राजा-महाराजाओं पर उठाए सवाल

कांग्रेस सांसद ने अपने इस लेख में अन्य कई सारी बातें भी आजादी से पूर्व की भारत के बारे में लिखी हैं जिस पर अब सियासी बवाल मच गया है भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के इस लेख पर आपत्ति जताई है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कड़ी निंदा की

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा,राहुल गांधी के लेख में उन्होंने जो कुछ कहा है,उसकी मैं निंदा करती हूं उन्होंने राज परिवारों को लेकर बहुत उल्टा-सीधा लिखा है उन्हें इतिहास की सही जानकारी नहीं है जबकि वह सांसद हैं इस तरह की बात करने से पहले उन्हें तथ्यों की जानकारी करनी चाहिए राज परिवारों के योगदान को पूरा देश जानता है राज परिवारों ने भारत के एकीकरण के समय अपना बहुत योगदान दिया मुझे लगता है कि,राहुल गांधी को या तो इन बातों की जानकारी नहीं है या वह ऐसा जानबूझकर राज परिवारों की छवि को धूमिल करने के लिए कर रहे हैं क्योंकि उनकी पार्टी हमेशा समाज,जाति और वर्ग को बांटते आए हैं उनके इस लेख की मैं कड़े शब्दों में निंदा करती हूं।

Read more: Maharashtra Elections 2024: महिलाओं को प्रतिमाह 3 हजार,बेरोजगार को 4 हजार…MVA ने महाराष्ट्र चुनाव के जारी की अपनी 5 गारंटी…

केंद्रीय मंत्री ने दी ज्ञान को बढ़ाने की सलाह

केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के राजघराने से ताल्लुक रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के लेख पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई है सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा,नफरत बेचने वालों को भारतीय गौरव और इतिहास पर व्याख्यान देने का कोई अधिकार नहीं है भारत की समृद्ध विरासत के बारे में उनकी अज्ञानता और उनकी औपनिवेशिक मानसिकता ने सभी सीमाएं पार कर ली हैं। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा,अगर आप राष्ट्र के उत्थान का दावा करते हैं तो भारत माता का अपमान करना बंद कर दें महादजी सिंधिया,युवराज बीर टिकेंद्रजीत,कित्तूर चेनम्मा और रानी वेलु नचियार जैसे सच्चे भारतीय नायकों के बारे में राहुल गांधी जानें जिन्होंने भारत देश की आजादी के लिए जमकर लड़ाई लड़ी है।

Read more: Jammu Kashmir Assembly: सदन में आर्टिकल 370 पर मचा हंगामा, फाड़े गए पोस्टर, हाथापाई तक पहुंचा मामला

Share This Article
Exit mobile version