Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने तीन साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी. इस फिल्म के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था, जिसका असर रिलीज के पहले दिन के कलेक्शन पर साफ नजर आया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी और सारे रिकॉर्ड्स को धूल चटाते हुए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है.
Read More: IMDb की 2024 लिस्ट में टॉप पर कौन ? शाहरुख-दीपिका को पीछे छोड़ Tripti Dimri बनीं सबसे पॉपुलर स्टार
पुष्पा 2 का शानदार ओपनिंग कलेक्शन
बताते चले कि, ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2)ने रिलीज के पहले दिन अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से सभी को हैरान कर दिया. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने ही इसके भव्य कलेक्शन की संभावना को स्पष्ट कर दिया था। फिल्म के पोस्टर, टीजर, ट्रेलर और गानों ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया. रिलीज से पहले ही फिल्म ने जबरदस्त प्री-टिकट सेल की थी, और जैसे ही फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, दर्शकों ने इसे देखने के लिए लंबी लाइनें लगाईं. फिल्म के सुबह से लेकर रात तक के शो हाउसफुल रहे, और सिनेमाघरों में दर्शक हर सीन पर सीटी बजाते और ताली बजाते नजर आए. फिल्म के प्रति दर्शकों का जो क्रेज था, वह वाकई अभूतपूर्व था। इसके साथ ही फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी चौंकाने वाले रहे.
Read More: Bigg Boss 18: Anurag kashyap की एंट्री ने खोले Contestants के पोल, क्या होगा अगला धमाका?
‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने रिलीज के पहले दिन 165 करोड़ का कलेक्शन किया। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने तेलुगु भाषा में अकेले 10.1 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म का सबसे बड़ा कलेक्शन तेलुगु में रहा, जहां इसने 85 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, हिंदी में फिल्म ने 67 करोड़, तमिल में 7 करोड़, कन्नड़ में 1 करोड़ और मलयालम में 5 करोड़ का कलेक्शन किया. इन आंकड़ों के साथ फिल्म ने कुल 175.1 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें तेलुगु प्रीव्यू कलेक्शन भी शामिल हैं. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं और ऑफिशियल आंकड़े आने के बाद इन आंकड़ों में कुछ बदलाव हो सकता है.
पुष्पा 2 ने तोड़े सभी रिकॉर्ड्स
‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने अपने पहले दिन के कलेक्शन से न केवल दक्षिण भारतीय फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ा, बल्कि बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों के कलेक्शन को भी पछाड़ दिया। इसने शाहरुख खान की ‘पठान’ (57 करोड़), ‘जवान’ (75 करोड़), प्रभास की ‘क्लिक 2898 एडी’ (95 करोड़), यश की ‘केजीएफ 2’ (116 करोड़), रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ (63.80 करोड़), जूनियर एनटीआर और रामचरण की ‘आरआरआर’ (163 करोड़), और ‘बाहुबली 2’ (121 करोड़) के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है.
फिल्म के क्रेज का असर और आने वाली उम्मीदें
‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) का क्रेज दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा बढ़ चुका है, और पहले दिन की जबरदस्त कमाई के बाद यह साफ हो गया है कि फिल्म का भविष्य बहुत ही शानदार होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड तक 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी और एक और नया बेंचमार्क सेट करेगी. इस तरह, ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए खुद को एक बड़े हिट के रूप में साबित कर दिया है, और इसके कलेक्शन में आने वाले दिनों में और इजाफा होने की संभावना है.
Read More: Bigg Boss 18 में Avinash और Digvijay में हुई लड़ाई,Isha की वजह से हुई हाथापाई..