Pushpa 2 Advance Booking: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) आगामी 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के रिलीज से पहले ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस फिल्म को लेकर अल्लू अर्जुन के फैंस में गजब का क्रेज देखा जा रहै है और उनकी फिल्म को लेकर कई दिन पहले से ही बड़ी उम्मीदें जताई जा रही थी. फिल्म के प्रचार-प्रसार से लेकर इसके प्रमोशन तक, सब कुछ फैंस को और भी उत्साहित करने वाला साबित हो रहा है.
Read More: Vikrant Massey के सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई हलचल! Bollywood को कह रहे अलविदा ?
एडवांस बुकिंग में ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
आपको बता दे कि, पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) ने रिलीज से पहले ही सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग के मामले में नया इतिहास रच दिया है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अपनी कमाई का ऐसा आंकड़ा प्रस्तुत किया है, जिसे देख सभी हैरान रह गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को भी एडवांस बुकिंग के मामले में पछाड़ दिया है. एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने जहां ओपनिंग डे के लिए 58.73 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी, वहीं ‘पुष्पा 2’ ने 77.16 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें 21 लाख से ज्यादा टिकट्स की बिक्री हुई है. इस तरह से ‘पुष्पा 2’ ने ‘आरआरआर’ को एडवांस बुकिंग कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है.
फिल्म ने तोड़ा ‘आरआरआर’ का एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) ने ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग में अब तक 63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि ब्लॉक सीट्स समेत कुल कलेक्शन की रकम 77.16 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. इससे यह साफ है कि फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है और इसकी रिलीज के पहले ही सिनेमाघरों में इसकी भारी मांग देखने को मिल रही है.
Read More: Shraddha Arya के घर खुशियों ने दी दस्तक, जुड़वां बच्चों के जन्म ने मचाई धूम
ट्रेड एनालिस्ट्स का क्या है अनुमान ?
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म के बंपर एडवांस बुकिंग कलेक्शन को देखकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है. अगर फिल्म अपनी ओपनिंग में इतना कमाती है, तो यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नई ऊँचाई छूने में सफल हो सकती है.
सुकुमार और अल्लू अर्जुन के फैंस में जबरदस्त उत्साह
साउथ के जाने-माने निर्देशक सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं. ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2) के बारे में मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती है. अल्लू अर्जुन के जबरदस्त अभिनय और सुकुमार के निर्देशन ने दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना दिया है. फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का एडवांस बुकिंग कलेक्शन यह साबित करता है कि अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार की जोड़ी आज भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज और रिलीज से पहले की बंपर कमाई यह संकेत देती है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली है.
Read More: साउथ कोरिया के फेमस एक्टर Park Min Jae का निधन..32 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा