बड़े परदे पर दिखेगें पंजाबी सिंगर मूसेवाला…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी उनके फैंस उनके गानों के जरिए उन्हें याद करते है। वही बता दे कि आने वाले समय में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के उपर आपको फिल्म देखने को मिलेगी।

Sidhu Moosewala Biopic: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसावाला की हत्या के गम से आज भी उनका परिवार और चाहने वाले बाहर नहीं आ पाए हैं। वही अब मूसेवाला की जिंदगी और हत्या को बड़े पर्दे पर उतारने की जोर-शोर से तैयारी हो रही है। बता दे कि सिद्धू मूसेवाला की बायोपिक फिल्म का एलान हो चुका है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु की जाने की तैयारी चल रही है। इस फिल्म के जरिए उनकी संघर्ष की कहानी दुनिया के सामने आएगी।

श्रीराम राघवन संभालेंगे जिम्मेदारी…

प्रॉडक्शन हाउस मैचबॉक्स शॉट्स ने मूसेवाला की हत्या पर लिखी गई किताब ‘हू किल्ड मूसेवाला’ के राइट्स खरीद लिए हैं। अब इसी के आधार पर कहानी दर्शकों के बीच पेश की जाने वाली है। ‘अंधाधुन’, ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ और ‘स्कूप’ जैसी शानदार फिल्मों को दर्शकों के बीच उतारने वाले श्रीराम राघवन अब अपने प्रोडक्शन हाउस तले सिद्धू मूसावाला की दमदार कहानी को दिलचस्प अंदाज में पर्दे पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं।

सिद्धू मूसेवाला की जिंदगी पर बनेगी फिल्म…

जानकारी के मुताबिक, दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला की जिंदगी पर निर्देशक और स्क्रीन राइटर गुरु श्रीराम राघवन के द्वारा बनाई जाएगी, जिन्हें ‘अंधाधुन’, ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’, और ‘स्कूप’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। ये फिल्म ‘हू किल्ड मूसेवाला’ पर आधारित होगी। श्रीराम राघव को किताब पर फिल्म बनाने के राइट्स मिल गए हैं। इस फिल्म में सिद्धू मूसेवाला की हत्या और उसके बात हुई जांच पड़ताल को काफी बारीकी से दिखाया जाएगा।

Read more: एएमयू को अंतरिक्ष पर काम करने की मिली मंजूरी…

सिक्के का दूसरा पहलू…

वास्तविकता यह भी है कि पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री का एक दूसरा अंधेरा पक्ष भी है, जिसे अक्सर ग्लैमरस दिखाया। देखना होगा कि क्या श्रीराम राघवन अपनी फिल्म में इस बात को उभार पाएंगेॽ किताब के राइटर जुपिंदरजीत सिंह के अनुसार, किताब प्रकाशित होने के बाद से ही इसमें विभिन्न प्रोडक्शन हाउसों ने काफी दिलचस्पी दिखाई। मैचबॉक्स शॉट्स के अनुसार, किताब में पंजाब के म्यूजिक और वहां के गैंगवार के बीच डरावना मगर दिलचस्प रिश्ता सामने आता है। जो फिल्म की कहानी को आकर्षक बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि मेकर्स इस किताब पर और चर्चा कर रहे हैं। यह भी हो सकता है, कि इस पर आगे फिल्म की जगह वेब सीरीज बनाने का फैसला करें।

Sagar : फूट-फूट कर रोए कांग्रेस नेता

मूसेवाला की हत्या से हिल गई थी पंजाब इंडस्ट्री…

अब श्रीराम राघवन इस किताब पर आधारित अपनी फिल्म में मूसेवाला के जन्म से हत्या तक की कहानी को दिखाएंगे। बता दें कि सिंगर की हत्या की खबर ने पूरी पंजाब फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया था। मूसेवाला ने सिर्फ 28 साल की उम्र में ही दुनियाभर में ऊंचा नाम हासिल कर लिया था। उनकी हत्या से जुड़े लगातार हुए कई खुलासों ने लोगों को हैरान कर दिया था।

Share This Article
Exit mobile version