RR vs PBKS: आईपीएल 2024 सीजन में बीते दिन एक शानदार मुकाबला खेला गया. भले ही राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंच घई हो,लेकिन अभी भी टीम जीत के लिए तरस रही है. लगातार तीन बार हारी राजस्थान टीम को बीते दिन पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से हरा दिया. बता दे कि बीते दिन . गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया था,जिसमें राजस्थान को पंजाब ने हरा दिया.
Read More: BJP को 400 सीटें क्यों चाहिए ? सीएम हिमन्त बिस्वा ने बताया पूरा प्लान..
राजस्थान रॉयल्स को मिली चौथी हार
बताते चले कि राजस्थान रॉयल्स लगातर तीन मैच हार चुकी है,बीते दिन पंजाब से मिली हार के बाद राजस्थान की चौथी हार हो गई. भले ही टीम ने प्लेऑफ में पहले ही क्वालिफाई कर लिया हो ,लेकिन अभी भी आगे की राह काफी मुश्किल दिखाई दे रही है. राजस्थान टीम के 13 मुकाबलों में 16 अंक हैं. उसका आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 19 मई को होगा.
पंजाब ने यह मैच जीतकर बदला पूरा किया
आपको बता दे कि पंजाब किंग्स प्वेऑफ की रेस से बाहर है.टीम के 13 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक है. इस सीजन में राजस्थान और पंजाब के बीच यह दूसरी टक्कर रही. इससे पहले दोनों का मुकाबला 13 अप्रैल को मुल्लांपुर में हुआ था, जिसमें राजस्थान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस तरह पंजाब ने यह मैच जीतकर बदला पूरा किया है.
Read More: ‘140 करोड़ की जनता BJP को 140 सीट के लिए तरसा देगी’बोले अखिलेश यादव
पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन किसने बनाएं ?
बीते दिन खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए और पंजाब के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा.लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी पंजाब टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान सैम कर्रन ने बनाए, जिनके बल्ले से 41 गेंद में 63 रन की पारी निकली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के भी लगाया. उनकी जितेश शर्मा के साथ 63 रन की पार्टनरशिप हुई, जिन्होंने 20 गेंद में 22 रन बनाए. राजस्थान की ओर से आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए. ये आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी हार रही.
रियान पराग फिफ्टी से चूक गए
15 मई को खेले गए मुकाबले में एक ओर जहां बल्लेबाजों का मैदान में टिकना मुश्किल हो रहा था,वही दूसरी तरफ रियान पराग डटकर पंजाब के गेंदबाजों का सामना करते नजर आए. उन्होंने एक छोर थामे रखा और 34 बॉल पर 6 चौके की मदद से 48 रन की पारी खेल स्कोर को 144 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
पंजाब Vs राजस्थान हेड-टु-हेड
- कुल मैच: 28
- पंजाब जीता: 12
- राजस्थान जीता: 16
Read More: कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,दहशत के बीच परिसर खाली कराए गए