Pune bridge tragedy:महाराष्ट्र के पुणे जिले में रविवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल अचानक ढह गया। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 18 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में से सात की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि अब तक 50 लोगों को बचाया जा चुका है, जिनमें कई को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राहत और बचाव कार्यों में एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और नागरिकों ने अहम भूमिका निभाई।
Read more :Pune Bridge Collapse: इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढहा, 2 की मौत, कई पर्यटकों के बहने की आशंका
प्रशासन ने किया त्वरित बचाव कार्य
एनसीपी-एसपी के विधायक रोहित पवार ने घटना को ‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए कहा कि जब हादसा हुआ, उस समय स्थानीय युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए करीब 20-25 लोगों की जान बचाई। एनडीआरएफ और पुलिस ने तत्परता से मोर्चा संभालते हुए बचाव कार्य किया।रोहित पवार ने यह भी कहा कि यह पुल बहुत पुराना था और लंबे समय से इसके जीर्णोद्धार की चर्चा हो रही थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने राज्यभर में मौजूद ऐसे पुराने पुलों की तत्काल जांच कराने की मांग की।
शिवसेना-यूबीटी ने उठाए प्रशासन पर सवाल, ऑडिट की मांग
शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने इस दुर्घटना के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यदि पुल कमजोर था, तो सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए गए? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुल की मरम्मत के लिए एक साल पहले 8 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया गया था, लेकिन वह फाइलों तक ही सीमित रहा।दुबे ने सभी पुराने पुलों का तकनीकी ऑडिट कराने, दोषी अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने और सभी पर्यटन स्थलों पर स्थायी सुरक्षा तैनात करने की मांग की।
Read more :Sonam Raghuwanshi News: हर दिन 8 घंटे की पूछताछ, फिर भी चुप है सोनम!क्राइम सीन रीक्रिएशन की तैयारी
घायलों से मिलने पहुंचे मंत्री और जिला कलेक्टर
राज्य के राहत एवं पुनर्वास मंत्री मकरंद पाटिल और पुणे के जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने सिविल अस्पताल पहुंचकर घायल और गंभीर रूप से घायल लोगों से मुलाकात की। मंत्री पाटिल ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।कलेक्टर डूडी ने बताया कि सात लोग आईसीयू में भर्ती हैं, जिनमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं और अब तक कुल 50 लोगों को बचा लिया गया है।
Read more :Sonam Raghuwanshi News: हर दिन 8 घंटे की पूछताछ, फिर भी चुप है सोनम!क्राइम सीन रीक्रिएशन की तैयारी
राहुल गांधी ने जताया शोक, प्रशासन से की अपील
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उम्मीद जताई कि जो लोग अभी लापता हैं, वे सुरक्षित मिलें। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि राहत और बचाव कार्यों को पूरी तत्परता के साथ अंजाम दिया जाए।
Read more :Corona Update: दिल्ली में पहली बार एक दिन में तीन मौतें… कुल आंकड़ा 11 पहुंचा
सरकार का मुआवजे का ऐलान
सरकारी बयान के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले चार मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही घायलों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।