बढ़ती जा रही Puja Khedkar की मुश्किलें,पिता भी रहे सरकारी कर्मचारी 2 बार हो चुके सस्पेंड

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Puja Khedkar

Puja Khedkar: विवादों के घेरे में आई ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर (IAS Puja Khedkar) की मुश्कि लें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं.मीडिया में लगातार एक के बाद एक कहानी उनके बारे में सामने आती जा रही हैं.शुरुआत में पूजा खेडकर के खिलाफ प्रोबेशन अधिकारी के तौर पर फर्जी मांग करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई इसके बाद उनकी मां का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा जिसमें पूजा खेडकर की मां बंदूक लेकर कुछ बाउंसर्स के साथ एक किसान को धमकाते हुए नजर आ रही थी.इस वायरल वीडियो के बाद पूजा खेडकर की मां के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई थी।

Read More: Gorakhpur में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात,नाले में नहाने गई 2 बच्चियों समेत 3 की दर्दनाक मौत

कई विवादों से भरी बातें निकल कर सामने आई

कई विवादों से भरी बातें निकल कर सामने आई

इस बीच अब पूजा खेडकर (IAS Puja Khedkar) मामले में उनके पिता को लेकर भी कई विवादों से भरी बातें निकल कर सामने आई हैं उनके पिता का भी विवादों से गहरा नाता रहा है.पूजा खेडकर के पिता भी सरकारी कर्मचारी रहे हैं उनकी कार्यशैली पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं उनकी नौकरी को लेकर यहां तक दावा किया जा रहा है कि,उन्हें समय से पहले रिटायरमेंट दिया गया है।

Read More: UP में राजनीतिक उथल-पुथल,Akhilesh Yadav का ‘सौ लाओ,सरकार बनाओ’ ऑफर और BJP में अंदरूनी झगड़े की गहराई

पिता पर लगे थे पैसे मांगने के आरोप

पिता पर लगे थे पैसे मांगने के आरोप

महाराष्ट्र कैडर की आईएएस अधिकारी रही पूजा खेडकर (IAS Puja Khedkar) के पिता दिलीप खेडकर भी सरकारी सेवा में रह चुके हैं.बताया जा रहा है कि,उनके कार्यकाल के दौरान उन पर दो बार रिश्वत लेने के इल्जाम लग चुके हैं इस बारे में एक अंग्रेजी वेबसाइट ने खबर भी छापी थी.महाराष्ट्र सरकार ने दिलीप खेडकर को उनके कार्यकाल में दो बार सस्पेंड किया पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर को साल 2018 में एक बार सस्पेंकड किया गया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जब दिलीप खेडकर कोल्हा पुर रीजनल ऑफिस में कार्यरत थे तब उनके ऊपर आरोप लगा था कि,उन्होंने पानी की सप्लाई रिस्टोर करने के लिए पैसों की मांग की थी उस समय उनके खिलाफ वहां के आरा मिल व लकड़ी के व्या पारी ने एंटी करप्श,न ब्यू रो में लिखित शिकायत की थी.लकड़ी के व्यापारी ने दिलीप खेडकर पर आरोप लगाया था कि,उन्होंिने बिजली और पानी की सप्लारई दोबारा शुरू करने के लिए 25 से 50 हजार रुपयों की मांग की थी,जिसके बाद 24 मई 2018 में उनका ट्रांसफर कोल्हा पुर रीजनल ऑफिस से मैत्री सेल महाराष्ट्र राज्य लघु उद्योग विकास निगम मुंबई कर दिया गया लेकिन दिलीप खेडकर ने यहां ज्वामइन नहीं किया।

Read More: परिंदा भी पार ना मार सके ऐसी होगी Ayodhya में रामलला की सुरक्षा व्यवस्था NSG कमांडो की टीम ने किया सर्वे

पूरे परिवार पर मंडरा रहे हैं संकट के बादल

पूरे परिवार पर मंडरा रहे हैं संकट के बादल

पिछले कई हफ्तों से पूजा खेडकर (IAS Puja Khedkar) विवादों से घिरी हुई हैं ऐसे में उनकी मुश्किलें काम होने की बजाय बढ़ती जा रही हैं पहले तो प्रोबेशन अधिकारी पूजा खेडकर पर फर्जी मांग जैसे….गाड़ी,मकान,केबिन आदि रखने का आरोप लगा था इसके बाद उनकी मां का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे वो एक किसान को बन्दूक के साथ धमकी देते हुए नजर आयी….वहीं अब पूजा खेडकर के ऊपर आरोप लग रहा है कि,उन्होंने फर्जी कागज दिखाकर आईएएस की परीक्षा दी है इस मामले में अब आगे की कार्यवाही जारी है।

Read More: Women’s Asia Cup 2024: भारत बनाम पाकिस्तान की होगी टक्कर,19 जुलाई से टूर्नामेंट की शुरुआत

Share This Article
Exit mobile version