‘Exit Poll के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा’बोले Akhilesh Yadav

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के चुनाव खत्म हो चुके है. अब एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरु हो गए है.जिसको लेकर विपक्ष ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा रखी है. चुनाव खत्म होते ही अलग-अलग एजेंसियों और चैनलों के एग्जिट पोल आने लगे है. सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्य यूपी में एनडीए को बढ़ते मिलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन पीछे दिखाई दे रहा है.

Read More: कैसा रहा Mr and Mrs Mahi का दूसरे दिन का कलेक्शन?जानें यहां..

क्या बोले अखिलेश यादव ?

अब इस पर सपा मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, ‘एक्ज़िट पोल की क्रोनोलॉजी समझिए- विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके. आज का ये भाजपाई एक्ज़िट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है. इस एक्ज़िट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है.’

अखिलेश यादव ने किया पोस्ट

आपको बता दे कि सपा प्रमुख ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘इस एक्ज़िट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलने वाले शेयर बाज़ार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं. अगर ये एक्ज़िट पोल झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपावाले अपनों पर ही इल्ज़ाम न लगाते. ⁠भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं.’

Read More: दिल्ली की जनता को सीएम केजरीवाल का भावुक संदेश, कहा- मुझे आप सबकी चिंता रहेगी”

भाजपा पर कसा तंज

उन्होंने आगे कहा, ‘भाजपाई ये समझ रहे हैं कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जनाक्रोश भी चरम पर है. भाजपा से मिले हुए भ्रष्ट अधिकारी भी सर्वोच्च न्यायालय की सक्रियता देखकर धांधली करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, साथ ही वो जनता के क्रोध का भी शिकार नहीं होना चाहते हैं.’

इंडिया गठबंधन जीत रहा-अखिलेश यादव

अपने पोस्ट में अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी में एक प्रतिशत भी चूक न करें. इंडिया गठबंधन जीत रहा है. इसीलिए चौकन्ने रहकर मतगणना कराएं और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही विजय का उत्सव मनाएं.

Read More: चुनावी नतीजों से पहले एक्शन में PM मोदी अगले 100 दिनों के कामों को लेकर करेंगे आज अहम बैठक

Share This Article
Exit mobile version