भभटा में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन, आमजन को दी गयी अहम जानकारी

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • भभटा में जन संवाद

बेतिया संवाददाता – विनोद कुमार

Bettiah: बिहार के पश्चिम चंपारण बेतिया में नरकटियागंज प्रखण्ड के भभटा पंचायत में बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा आधारभूत संरचना के निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं, समाज सुधार के कार्यक्रमों के साथ-साथ कई लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

इन योजनाओं का लाभ आम जनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो यह सरकार की प्राथमिकता रही है। जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में तत्परतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को प्रदान करने तथा उनके सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए आज इस जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजना/कार्यक्रम शत-प्रतिशत धरातल पर उतर रहा है अथवा नहीं।

raed more: लखनऊ में आम आदमी पार्टी का विशाल कार्यकर्ता समागम, संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

कार्यक्रम मे पदाधिकारी मौजूद रहे

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बेतिया डि० अमरकेश, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता राजीव कुमार,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल राय, एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता, बीडीओ सतीश कुमार, सीओ राहुल कुमार समेत अन्य विभागों के जिलास्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिओ के साथ-साथ स्थानीय लोग मौके पर मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version