PSL 2025 Schedule: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का शेड्यूल आखिरकार जारी कर दिया गया है। इस सीजन का रोमांच 11 अप्रैल से शुरू होगा और पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना लाहौर कलंदर्स से रावलपिंडी में होगा। पीएसएल के 10वें सीजन में कुल 34 मुकाबले चार शहरों में खेले जाएंगे और टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 18 मई को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Read More: Ibrahim Zadran Century:इब्राहिम जादरान का ऐतिहासिक शतक… अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने
रावलपिंडी और लाहौर में होंगे अधिकांश मुकाबले

आपको बता दे कि, इस साल पीएसएल के मुकाबले रावलपिंडी, लाहौर, मुल्तान और कराची में खेले जाएंगे। रावलपिंडी में 11 मैच खेले जाएंगे, जिसमें पहला क्वालिफायर मुकाबला भी शामिल है। वहीं, लाहौर में 13 मैच खेले जाएंगे, जिसमें खिताबी मुकाबला भी शामिल होगा। मुल्तान और कराची में इस सीजन पांच-पांच मैच खेले जाएंगे।
पीएसएल 2025 का शेड्यूल
इस बार टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच 11 अप्रैल को रावलपिंडी में होगा, जहां इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना लाहौर कलंदर्स से होगा। 12 अप्रैल को पांच बार की चैंपियन कराची किंग्स का सामना मुल्तान सुल्तान्स से होगा। वहीं, पहले क्वालिफायर मुकाबले का आयोजन 13 मई को किया जाएगा और एलिमिनेटर मैच 14 और 16 मई को लाहौर में होंगे।
लाहौर में होगा पीएसएल 2025 का फाइनल मैच

पीएसएल 2025 का फाइनल मुकाबला 18 मई को लाहौर में खेला जाएगा। इस साल कुल तीन डबल हेडर मैच भी होंगे। इस दौरान एक ही दिन में दो मैच खेले जाएंगे, जो दर्शकों के लिए और भी रोमांचक साबित होंगे।
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान्स को हराकर जीता था खिताब
पिछले सीजन (पीएसएल 2024) में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुल्तान सुल्तान्स को फाइनल में हराया और अपना तीसरा पीएसएल खिताब जीता था। फाइनल मैच में इमाद वसीम ने गेंद से पांच विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी में मार्टिन गुप्टिल ने 32 गेंदों में 50 रन की तेज पारी खेली थी।
मुल्तान सुल्तान्स और लाहौर कलंदर्स की रही शानदार दौड़

मुल्तान सुल्तान्स ने 2023 में भी फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन उस साल उन्हें लाहौर कलंदर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस साल, मुल्तान की टीम खिताब जीतने के लिए फिर से तैयार है, और इस बार भी वह अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी।
पाकिस्तान सुपर लीग का रोमांच फिर से होगा शुरू

पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन को लेकर क्रिकेट फैंस में भारी उत्साह है, और टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही टीमों और खिलाड़ियों की तैयारी जोरों पर है। इस बार का सीजन कई नए बदलाव और रोमांचक मुकाबलों से भरा होगा, और हर मैच में दर्शकों को एक नई ऊर्जा का अनुभव होगा।