सुखदेव सिंह की हत्या के खिलाफ प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Sukhdev Singh Murder Case: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की राजधानी जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को बदमाशों ने उनके श्यामनगर स्थित घर में घुसकर गोली मारी है। जिसके बाद उनको मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। सुखदेव सिंह की हत्या के बाद से पूरे प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इतना ज्यादा आक्रोश हो गया लोगों में कि बुधवार को राजस्थान बंद का एलान किया गया था।

read more: बिजली करंट लगने से 19 वर्षीय कार पेंटर युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

कलेक्टर को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह के हत्या मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही गई है। हत्या को बाद से लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश का माहौल है। जिसका असर सरहदी जिले जैसलमेर में देखने को मिला। पोकरण का बाजार बंद करके सर्वसमाज के लोगों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

राज्य में तनाव भरा माहौल

सुखदेव सिंह की हत्या के बाद से पूरे राज्य में तनाव भरा माहौल है। जिसको देखते हुए पूरे प्रदेश को बंद किए जाने का आह्वान किया गया है। हत्या मामले में पिछली राज्. सरकार और पुलिस की लापरवाही सामने आई है। वहीं हत्या मामले पर कई नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। इसी कड़ी में दीया कुमारी ने हत्या की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस घटना से मैं बिल्कुल स्तब्ध हूं। शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। घटना की कड़ी निंदा करते हुए दीया कुमारी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घटना प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह से असफल रही और ये घटना भी उसी का परिणाम है।

फिल्म ‘पद्मावत’ के विरोध के कारण आए थे चर्चा में

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी लंबे समय से राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े हुए थे.करणी सेना संगठन में काफी पहले हुए विवाद के कारण उन्होंने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था.सुखदेव सिंह इस संगठन के अध्यक्ष थे.बॉलीवुड फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस के बाद राजस्थान में हुए विरोध प्रदर्शन की वजह से वो चर्चा में आए थे.सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो भी वायरल हुए थे।

MP BULLETIN: मामा की भांजियों की सेहत से खिलवाड़, SC कन्या छात्रावास क़ी तीन छात्राएं छिंदवाड़ा रेफर
Share This Article
Exit mobile version