गाजियाबाद में भू माफिया महबूब अली की करोड़ों की संपत्ति कुर्की

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

गाजियाबाद संवाददाता- अंकित गोस्वामी

गाजियाबाद: सूबे की योगी सरकार के मंसूबे के अनुरूप गाजियाबाद पुलिस लगातार माफिया की कमर तोड़ने का काम कर रही है। गाजियाबाद में भू माफिया महबूब अली की करोड़ो की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई आज फिर गाजियाबाद पुलिस द्वारा की गई है। पूजा कालोनी में एक बना हुआ मकान जिसकी कीमत लगभग, 10 करोड़ और एक संपत्ति इलाइचीपुर 15करोड़, मीरपुर 35 करोड़ टोटल 60करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई।

कुर्की की कार्रवाई में दोनों सर्किल के चारों थानों से लगभग दो दर्जन से अधिक पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही। एसीपी लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय, डीसीपी ग्रामीण जोन विवेक चंद्र यादव के निर्देशन में यह पूरी कार्रवाई की गई हैं।

Read More: IND vs AUS HIghlights: मोहाली में 27 साल बाद जीत की ख़ुशी

अवैध रूप अर्जित की गयी लगभग 60 करोड़ रुपये

वहीं इस पूरे मामले में डीसीपी ग्रामीण जोन विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा कुख्यात भूमाफिया/हिस्ट्रीशीटर अपराधी महबूब अली की जनपद गाजियाबाद में स्थित अवैध रूप अर्जित की गयी लगभग 60 करोड़ रुपये की अचल सम्पत्ति गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कुर्क की गयी हैं। भूमाफिया महबूब अली पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम पावी थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद जो एक भूमाफिया अपराधी है जिसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमें विभिन्न जनपदों में पंजीकृत है और गैंगस्टर की कार्यवाही इसके खिलाफ की गई हैं।

Ghaziabad :  पुलिस ने भू माफिया की संपत्ति की कुर्क || Prime Tv

इसकी अवैध रूप से अर्जित की गयी विभिन जनपदों में स्थित अवैध सम्पत्तियों की सीजर की कार्यवाही की जा रही है। आज पुलिस द्वारा भूमाफिया महबूब अली की अवैध रूप से अर्जित की गई, गाजियाबाद में स्थित 04 अचल सम्पत्तियां जिनकी कीमत करीब 60 करोड़ रुपयें हैं को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कुर्क की गयी है। अभियुक्त महबूब अली द्वारा अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित अन्य जनपदों में स्थित अवैध सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही प्रचलित है।

Read More: आज का राशिफल: 23-september-2023 , aaj-ka-rashifal- 23-09-2023

कुर्क की गयी सम्पत्ति

आपको बता दें कि आज कुर्क की गयी सम्पत्ति में ग्राम इलायचीपुर स्थित D. 1686 हेक्टेयर भूमि अचल सम्पत्ति जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये, ग्राम इलायचीपुरी स्थित 500 वर्ग गज अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 05 करोड़ रुपये, और ग्राम मीरपुर स्थित 15 बीघा जमीन अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये. 4. व्यवसायिक/ आवसिय भवन भूतल पर 11 दुकानें व प्रथम तल पर 03 कमरे अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 10 करोड़ हैं। डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पुलिस इससे पूर्व भी इस गैंगस्टर की 91 करोड़ कीमत की संपत्तियों का कुछ दिन पूर्व में भी जब्तीकरण किया जा चुका है और अभी पुलिस इसकी अन्य संपत्तियों को भी चिन्हित करने का काम कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version