दानवीर भामाशाह जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा
गाजियाबाद: खोड़ा एनएच 9 सर्विस रोड स्थित दर्शन बैंकट हॉल में वीरवार को शिरोमणि दानवीर भामाशाह जयंती के उपलक्ष में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिला अध्यक्ष विष्णु गुप्ता और खोड़ा नगर अध्यक्ष मुकेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ नागरिक ताराचंद गुप्ता ने की संचालन राम मोहन गुप्ता ने किया कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए शिरोमणि दानवीर भामाशाह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता एवं निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित फिरोजाबाद जसराना से चेयरमैन राजीव गुप्ता राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के प्रतिनिधि संजीव गुप्ता शहीद सुभाष चंद्र बोस द्वारा स्थापित ऑल इंडिया फॉरवर्ड पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संदीप गुप्ता निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ललित जायसवाल गौशाला प्रमुख पूनम गोयल मौजूद रहे।

कार्यक्रम में आए सभी मुख्य अतिथियों को जिला अध्यक्ष विष्णु गुप्ता एवं खोड़ा नगर अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने शाल पकड़ी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया लोगों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज वह समाज है जो राष्ट्र हित के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर देता है जिसका उदाहरण हमारे पूर्वज शिरोमणि दानवीर भामाशाह है।

राष्ट्र हित के लिए अपनी सारी संपत्ति महाराणा प्रताप को दान कर दी

जिन्होंने राष्ट्र हित के लिए अपनी सारी संपत्ति महाराणा प्रताप को दान कर दी थी जिससे कि वह युद्ध को लड़कर राष्ट्र का बचाव कर सकें समाज के लोगों को ऑनलाइन होने वाली खरीदारी नहीं करनी चाहिए क्योंकि देश में काफी विदेशी कंपनियां ऑनलाइन सामान बेचकर खुदरा व्यापारी एवं रेहड़ी पटरी वालों का नुकसान कर रही है निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ललित जायसवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य समाज सदैव राष्ट्रहित एवं सभी वर्गों को लेकर चलने वाला समाज है जिसके बिना देश की अर्थव्यवस्था नहीं चल सकती।

क्योंकि सबसे अधिक मात्रा में देश को टैक्स के रूप में राजस्व देता है तो वह वैश्य समाज है इस दौरान भाजपा नेता पुष्पेंद्र गुप्ता,विनय गुप्ता,आलोक गुप्ता, बंटी गुप्ता,दीपक गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष विमल गुप्ता, नीलम गुप्ता,सूर्यांश गुप्ता,श्याम गुप्ता,मनीष गुप्ता,गौरव गुप्ता,मनोज गुप्ता,आकाश गुप्ता,अमित गुप्ता,मुकेश गुप्ता, संजय गुप्ता ऋषि गुप्ता,मोनू गुप्ता आदि सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version