केंद्रीय मंत्री के घर में मिला युवक का शव, बेटे के पिस्टल से चली गोली..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
kaushal kishor ke ghar par mila shav

Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई हैं। आपको बता दे कि लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बेगरिया गांव से एक मामला सामने आया है। जहॉ पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ के दुबग्गा स्थित आवास से एक युवक का संदिग्ध शव मिला हैं। शव की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अपना बयान जारी किया हैं।

जाने पल- पल की ताजा अपडेट…

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान-

अपने बयान में उन्होने हत्या की वारदात पर बोलते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। जो सच होगा वो सामने निकल कर आएगा। उस वक्त घर में 4 से 5 लोग मौजूद थे। मुझे पता चला तो मैंने CP से संपर्क किया। साथ ही उन्होने कहा कि पिस्टल मेरे बेटे की हैं।केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अपने बेटे की सफाई में बोलते हुए कहा कि विनय 2017 से मेरे बेटे के साथ है। जिसकी हत्या हुई वो बहुत अच्छा लड़का हैं। पुलिस पर कोई दबाव नहीं, पुलिस जांच करे। जो भी दोषी हो पुलिस उसपर कार्रवाई करे। उस घर में सिर्फ बेटा और उसके दोस्त रहते हैं। साथ में रहने वाले दोस्त घर पर रुकते थे।

मेरा बेटा विकास कल शाम से दिल्ली में मौजूद हैं। मेरा बेटा कल शाम 4.30 बजे से दिल्ली में है। वो थोड़ी देर में लखनऊ पहुंचने वाला हैं। मैं चाहता हूं कि पुलिस हत्याकांड का खुलासा करे।

मृतक विनय के भाई का बयान..

विनय की मौत के बाद उसके भाई ने कहा कि हमको बहुत रात में सूचना मिली कि जल्दी विकास किशोर के घर पहुँचो। जब मेरे छोटे भाई ने सूचना दी थी, तो मैं मौके पर पहुंचा तो मेरा भाई जमीन पर पड़ा था। मेरा भाई खून से सना था माथे के ऊपर गोली लगी हैं। जिन लोगो पर हत्या का शक हैं मैने उनके खिलाफ तहरीर दी है। मंत्री ने न्याय दिलाने की बात की है हर सम्भव मदद कर रहे है। मेरा भाई विकास किशोर का राइट हैंड था। मेरे भाई की कोई पुरानी रंजिश नही थी। घटना के समय मेरे भाई का शर्ट फटा हुआ था।

Read more: शाहरुख का भौकाल ‘जवान’ के ट्रेलर में: रोंगटे खड़े कर देने वाला अवतार!

फॉरेंसिक की टीम जांच में जुटी

केंद्रीय मंत्री के घर पर गोली जब चली तो घर में कई लोग मौजूद थे। युवक के सिर पर गोली लगी हैं। वही आनन फानन पुलिस को जालकारी दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम जांच में जुटी हुई हैं। मृतक की पहचान विनय श्रीवास्तव के रूप में हुई हैं। ऐसा कही जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री के बेटे विकास किशोर के पिस्टल से गोली चली है। मौके पर पुलिस से पिस्टल बरामद हुई हैं।

जांच के तहत किसका नाम आएगा सामने

वहीं मंत्री कौशल किशोर ने मामले को लेकर कहा कि उन्हें जब मामले की जानकारी हुई तो कमिश्नर समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों को उन्होने सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जुरंत जांच पड़ताल चालू कर दी हैं। पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि घर में उनके बेटे और दोस्त रह रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब किन हालातों में गोली चली है इसकी जानकारी उन्हें नहीं हैं। यह जांच का विषय हैं। इस पर जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि जिस वक्त यह वारदात हुई उनका बेटा दिल्ली में था, लेकिन मौके से उसकी पिस्टल बरामद हुई हैं। साथ ही उन्मृहोने कहा कि मृतक के परिजनों के आरोपों को लेकर कहा कि यह जांच का विषय हैं, जो भी सच हैं वह बाहर आएगा।

कौशल किशोर का बयान..

मेरा बेटा आशु घटना स्थल पर नही था वो दिल्ली गया हुआ था। मैने खुद अधिकारियो से बात की है। निष्पक्ष जांच के लिए बोला हैं। जो भी दोषी, हत्यारे हैं उनके खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी। मृतक और उसका परिवार मेरा बहुत करीबी है। मैं इस दुख की घड़ी में उनके साथ हूं। कौन लोग है इसमें शामिल अब ये पुलिस जांच कर रही हैं।

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

मौके पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई हैं। उधर मृतक विनय के परिवार की तरफ से तहरीर दी जा रही हैं। जिसमें 5 दोस्तों के नाम सामने आ रहे हैं। लेकिल अब देखना यह होगा कि इसमें विकास किशोर का नाम हैं कि नहीं। फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया हैं।

Share This Article
Exit mobile version