नड्डा-खरगे के लेटर वॉर में प्रियंका गांधी की एंट्री….बोलीं-‘आज की राजनीति में बहुत जहर घुल चुका’

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
priyanka gandhi wadra

Priyanka Gandhi Wadra: कांगेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र को लेकर पलटवार किया है।प्रियंका गांधी इन दिनों अपने निजी कार्यक्रम और छुट्टियों पर शिमला में हैं हालांकि सोशल मीडिया पर उन्होंने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।प्रियंका गांधी ने एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि,राजनीति में बहुत जहर घुल चुका है प्रधानमंत्री को अपने पद की गरिमा रखनी चाहिए।

Read More:Maharashtra:‘24 घंटे के लिए पुलिस हटा दो दिखा देंगे….’BJP नेता नितेश राणे के बयान पर भड़के AIMIM नेता वारिस पठान

नड्डा के पत्र पर प्रियंका गांधी का पलटवार

प्रियंका गांधी ने जेपी नड्डा द्वारा लिखे पत्र को लेकर एक्स पर लिखा कि,कुछ एक भाजपा नेताओं और मंत्रियों की अनर्गल और हिंसक बयानबाजी के मद्देनजर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जीवन की सुरक्षा के लिए चिंतित होकर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी ने प्रधानमंत्री जी को एक पत्र लिखा।प्रधानमंत्री जी की आस्था अगर लोकतांत्रिक मूल्यों, बराबरी के संवाद और बुज़ुर्गों के सम्मान में होती तो इस पत्र का जवाब वह खुद देते।

Read More:Haridwar में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़…Youtube से सीखी तरकीब और छाप डाले लाखों रुपये के नोट

आज की राजनीति में बहुत जहर घुल चुका-प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव ने लिखा,इसकी बजाय उन्होंने नड्डा जी की ओर से एक हीनतर और आक्रामक किस्म का जवाब लिखवा कर भिजवा दिया।82 बरस के एक वरिष्ठ जननेता का निरादर करने की आखिर क्या जरूरत थी? लोकतंत्र की परंपरा और संस्कृति, प्रश्न पूछने और संवाद करने की होती है। धर्म में भी गरिमा और शिष्टाचार जैसे मूल्यों से ऊपर कोई नहीं होता। आज की राजनीति में बहुत जहर घुल चुका है, प्रधानमंत्री जी को अपने पद की गरिमा रखते हुए, सचमुच एक अलग मिसाल रखनी चाहिए थी।

Read More:‘देश का सबसे भ्रष्ट परिवार कांग्रेस का शाही परिवार…’Maharashtra में PM मोदी ने कांग्रेस पर छोड़े जुबानी तीर

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को लेकर निशाना साधा और कहा,पीएम मोदी अपने एक वरिष्ठ सहकर्मी राजनेता के पत्र का आदरपूर्वक जवाब दे देते तो जनता की नजर में उन्हीं की छवि और गरिमा बढ़ती। यह अफसोस की बात है कि,सरकार के ऊँचे से ऊँचे पदों पर आसीन हमारे नेताओं ने इन महान परंपराओं को नकार दिया है।

आपको बता दें कि,बीते दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के लिखे पत्र का जवाब देते हुए उन्हें एक पत्र लिखा था जिसमें बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को अपने निशाने पर लेते हुए खरगे से कई सारे सवाल दागे थे।जेपी नड्डा ने पत्र में लिखा था कि,कांग्रेस के नेताओं ने पिछले 10 सालों में पीएम मोदी को 110 से अधिक गालियां दी हैं और जिस व्यक्ति का इतिहास ही देश के प्रधानमंत्री सहित पूरे ओबीसी समुदाय को चोर कहकर गाली देने का रहा हो,प्रधानमंत्री के लिए अत्यंत अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का रहा हो। 

Share This Article
Exit mobile version