दौसा में प्रियंका गांधी वाड्रा का रोड शो, बोली ‘किसान का कर्ज माफ नहीं होता’

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के मतदान का दिन जैसे जैसे करीब आ रहा है, सियासी पारा उतने ही तेजी से गरमाता जा रहा है. सभी राजनैतिक पार्टियां विपक्षी दलों को कमजोर दिखाने के लिए लगातार रैलियों और जनसभाओं में अपनी पूरी ताकत झोकती नजर आ रही है. इसी बीच कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने दौसा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले मुरारी लाल मीणा के समर्थन में आज रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ अशोक गहलोत ,सचिन पायलट समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे.

दौसा में आयोजित कांग्रेस के रोड शो में मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि, ये पंडित नवल किशोर जी और राजेश पायलट जी की धरती है, जिन्होंने आजीवन आपकी सेवा की है. उन्होने आगे कहा कि, स्वतंत्रता संग्राम तभी हुआ, जब जनता को लगा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है, जिसके बाद ये देश आजाद हुआ. इसलिए इस बार भी आपको जागरूक होने की जरूरत है.

Read more: यूपी के मुजफ्फरनगर पहुंचे हरियाणा के सीएम,BJP प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोट

“BJP संविधान बदलकर आपके अधिकार छीनना चाहती है”

दौसा के रोड शो में प्रियंका गांधी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि, नरेंद्र मोदी जी की बातें अब हल्की लगने लगी हैं, क्योंकि 10 साल में उन्होंने जनता के सामने खूब झूठ परोसा है. मंच पर मोदी जी संविधान की बातें करते हैं, लेकिन अपने लोगों से संविधान बदलने की बात करवाते हैं. इस संविधान के लिए आपके पूर्वज लड़े, क्योंकि संविधान ने सबको समान अधिकार दिए हैं. BJP संविधान बदलकर आपके अधिकार छीनना चाहती है.

“किसान का कर्ज माफ नहीं होता”

प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोड शो में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि, मोदी सरकार ने बड़े-बड़े अरबपतियों का लाखों-करोड़ों का कर्ज माफ किया है. लेकिन यहां किसान को 10 हजार रुपए के लिए आत्महत्या करनी पड़ती है. बेटियों की शादी या फसल के नुकसान होने पर कर्ज लेना पड़ता है, लेकिन ये कर्ज माफ नहीं होता. तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर लाखों किसान बैठे रहे, लेकिन PM मोदी ने उनकी एक बात नहीं सुनी.

“आप अपने हक की बात करेंगे तो आपके ऊपर कार्रवाई होगी”

प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोड शो में कहा कि, इस देश में सेवा की बहुत पुरानी परंपरा है. बचपन में मैं अपने पिताजी के साथ एक बुजुर्ग महिला के घर गई, जहां उन्होंने काम में देरी होने की वजह से मेरे पिताजी को बहुत डांटा. मेरे पिताजी ने उनको समझाया कि काम हो रहा है. मैंने पिताजी से पूछा कि आपको महिला ने इतना डांटा, आपको बुरा नहीं लगा? उन्होंने कहा- ये तो मेरा कर्तव्य है कि मैं उनकी बात सुनूं. लेकिन आज देश में ये माहौल नहीं है, अगर आज आप अपने हक की बात करेंगे तो आपके ऊपर कार्रवाई होगी, पुलिस पकड़ेगी. नरेंद्र मोदी जी ने देश में ये माहौल बना दिया है.

Read more: हरियाणा के यमुनानगर में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 1 छात्रा की मौत 5 घायल…


Share This Article
Exit mobile version