Loksabha Election 2024: देश में आम लोकसभा चुनाव की शुरुआत के बीच राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर खूब जुबानी तीर छोड़े जा रहे हैं.19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के बाद अब लोगों को दूसरे चरण के मतदान का इंतजार है जो 26 अप्रैल को होने हैं लेकिन इससे पहले इन दिनों नेताओं की ओर से बयानबाजी का दौर खूब देखा जा रहा है.मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर उन्हें करारा जवाब दिया है।
Read More: यूपी के इन जिलों में 2 दिनों तक रहेगा DRY DAY,बंद मिलेंगी सभी शराब की दुकानें…
PM मोदी को प्रियंका गांधी ने जमकर घेरा
प्रियंका गांधी ने कहा,देश के सबसे बड़े नेता ने नैतिकता को त्याग दिया है वो लोगों के सामने ड्रामा करते हैं और सच्चाई के रास्ते पर नहीं चलते हैं.प्रियंका गांधी ने कहा,एक समय था जब लोग उम्मीद करते थे कि एक नेता खड़ा होगा तो नीतियों पर चलने वाला होगा.देश के लोग उससे नैतिकता की उम्मीद करते थे लेकिन आज देश के सबसे बड़े नेता ने नैतिकता का परित्याग कर दिया है और आपके सामने केवल नाटक करता है।
मंगलसूत्र वाले बयान पर किया जबरदस्त पलटवार
कांग्रेस महासचिव ने कहा,पिछले एक-दो दिन से ये शुरु हुआ है कि,कांग्रेस आपका सोना और मंगलसूत्र छीनना चाहती है.70 सालों से ये देश स्वतंत्र है,55 सालों के लिए कांग्रेस की सरकार रही तब क्या किसी ने आपका सोना छीना आपके मंगलसूत्र छीने?जब देश में युद्ध हुआ था तो इंदिरा गांधी ने अपना सोना देश को दे दिया था और मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश के लिए कुर्बान हुआ।प्रियंका गांधी ने अगर मोदी जी मंगलसूत्र का महत्व समझते तो ऐसी बातें न कहते.
पीएम मोदी ने नोटबंदी करके महिलाओं की बचत छीन ली,किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान 600 किसानों की जान चली गई क्या मोदी जी ने उन विधवाओं के मंगलसूत्र के बारे में सोचा?जब मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर घुमाया गया,तब मोदी जी चुप थे,क्या उन्होंने उनके मंगलसूत्र के बारे में सोचा?आज वो महिलाओं के वोट किए ऐसी बातें कह रहे हैं,उन्हें डरा रहे हैं ताकि वो डरकर वोट करें।
“विपक्षी दलों को कमजोर करने की साजिश”
प्रियंका गांधी ने कहा,कांग्रेस के बैंक खाते को सीज कर दिया गया है और दो मुख्यमंत्रियों को जेल भेज दिया गया है.विपक्षी दलों को कमजोर करने के लिए उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं.पीएम मोदी कभी भी रोजगार के बारे में नहीं बोलते हैं.शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर नहीं बोलते हैं लेकिन वे केवल भड़काऊ और ध्यान भटकाने वाले विषय पर बोलते हैं।प्रियंका गांधी ने कहा,आपको उन लोगों की बात ध्यान से सुननी चाहिए जो लोग संविधान को बदलने की बात करते हैं क्योंकि इसका सीधा असर आपके जीवन पर पड़ेगा.पीएम मोदी के शासनकाल में लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।
Read More: किशनगंज सीट पर प्रचार के दौरान PM मोदी को लेकर ये क्या बोल गए असदुद्दीन ओवैसी?