जेल में बंद कैदी ले रहे भागवत कथा का आनंद

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia

कौशांबी संवाददाता- जिया रिजवी

Kaushambi: कौशांबी के जिला जेल मे रविवार से बंदियो के लिए भागवत कथा का आयोजन जेल प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। 3 दिन के कार्यक्रम मे बंदियो को अपराध की प्रवित्ति को छोड़ने मे मदद मिल सकेगी। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद विनोद सोनकर ने पीएम मोदी की सोच को बताया है। सांसद के मुताबिक पीएम मोदी ने कौशांबी जेल के बंदियो की रचनात्मकता को देख कर इसकी तारीफ मन की बात कार्यक्रम मे कर चुके है।

  • जड़ चेतन जग जीव जत सकल राममय जानि।
  • बंदऊ सब के पद कमाल सदा जोरि जुग पानि॥
  • देव दनुज नर नाग खग प्रेत पितर गंधर्व।

Read More: आर्टिकल 370 पर सरकार के फ़ैसले के साथ SC,जल्द चुनाव कराने का निर्देश…

चौपाई सुना बताया अर्थ

रामचरितमानस के बालकाण्ड में तुलसीदास जी ने कहा है कि इस संसार में सब कुछ राममय मान कर और जान कर सभी की वंदना की। जब सब राम मय ही है तब देवता और दानव की वंदना करना भी उचित है। कुछ अर्थ को आधार बनाकर कौशांबी के सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर ने जिला जेल मे भागवत कथा का आयोजन करवाया है। सांसद विनोद सोनकर के मुताबिक, कोई जन्म से अपराधी नहीं होता है। उनके जीवन मे जो घटना घटी है। उसका पश्चाताप हो सके।

इसके लिए उन्होने पीएम मोदी के प्रेरणा से जेल मे बंदियो के भागवत कथा का आयोजन किया है। मकसद सिर्फ यह है कि समाज व कानून एक अवसर सभी को जीवन जीने का देता है। प्रयास है बंदी जाने- अंजाने अपराध को कर बैठे है। उसका पश्चाताप कर समाज की मुख्य धारा मे आ सके। इसका सबसे सशक्त माध्यम भागवत कथा है। जिसका श्रवण बंदियों को कराया जा रहा है।

प्रभारी जेल अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया, शासन के मंशा के अनुरूप जेल में कथा का आयोजन किया गया है। मकसद साफ है जेल से निकल कर बंदी समाज की मुख्य धारा में आए। ताकि देश समाज में अपराध को कम किया जा सके।

Share This Article
Exit mobile version