कारगिल दिवस पर प्रेस ट्रस्ट ने पदाधिकारियों एवं न्यायाधीशो को किया सम्मानित…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

बेतिया संवाददाता : विनोद कुमार

बेतिया : कारगिल दिवस के अवसर पर देश के वीर सपूतों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट के सदस्यों ने उक्त अवसर पर पश्चिमी चम्पारण जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, जिला सत्र न्यायाधीश त्रिलोकी दुबे, अपर जिला सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार मांझी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अन्नत कुमार, जिला पुलिस कप्तान डाक्टर डी अमरकेश, आरक्षित उप महानिरीक्षक जयकांत कुमार समेत वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को बाबासाहेब द्वारा लिखित संविधान पुस्तक देकर सम्मानित किया।

READ MORE : सुपौल में तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का किया गया आयोजन..

वही वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट द्वारा बेतिया राज के डोल बाग बगीचे को पूर्व निर्धारित पत्रांक संख्या 4050, दिनांक 28/11/2017, जिला पदाधिकारी के दिए गए आदेश के आलोक में पार्क बनाने के लिए जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जहां जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट के सभी सदस्यों को उनके दिए गए ज्ञापन पर आश्वासन दिए कि जल्द ही इस विषय पर विचार एवं निरक्षण की जाएगी।

कार्यक्रम में ये प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

मौके पर जिला लोक अभियोजन अरविंद कुमार सिंह, मध निषेध लोक अभियोजक दिनेश प्रसाद, ट्रस्ट के अध्यक्ष राणा प्रताप गुप्ता, सचिव निरंकार भास्कर, उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह, कोषा अध्यक्ष अतुल कुमार, प्रवक्ता सत्यम सिंघानिया, संगठन सचिव जय किशोर शर्मा, मीडिया प्रभारी शेखर सोनी, राकेश कुमार, नवीन कुमार, मिथिलेश कुमार, विनय कुमार, सोनू भारद्वाज, सुदामा द्विवेदी, रवि कुमार समेत ट्रस्ट से जुड़े विभिन्न प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बताते चलें कि पत्रकारों का यह संगठन सामाजिक कार्यों के साथ-साथ देशभक्ति की जज्बा आगे बढ़ाने में काफी सक्रिय है। वही ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इस प्रकार की पहल से सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी सराहना की।

साठी बेलवा सड़क पर गड्ढे होने से यातायात प्रभावित..

बेतिया संवाददाता : विनोद कुमार

बेतिया : साठी बेलवा भसुरारी मुख्य मार्ग सड़क से लगभग आधा दर्जन पंचायतों के लोग बेतिया जिला से नरकटियागंज अनुमंडल एवं प्रखंड अपने कार्य के लिए जाते हैं । इस सड़क को क्षतिग्रस्त हुए सात वर्ष होने जा रहा है जो जगह जगह गढ्ढा नुमा बना हुआ है और इस की गिट्टियां उखड़ कर बिखर चुकी है। इधर के ग्रामीण शेख अहमद, साठी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य रौनक हुसैन, ग्राम पंचायत राज भेड़िहरवा के वर्तमान मुखिया अभिजीत कुमार उर्फ संनि दूबे और आदि का कहना है कि यह सड़क नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र एवं वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में आता है ।

READ MORE : उत्पाद विभाग ने अवैध फैक्ट्रियों पर की छापेमारी..

इन दिक्कतों का सामना कर रहे है लोग

विधायक एवं सांसद द्वारा इस की शुद्धि नहीं लिया गया इन्हें भी इस सड़क से काफी बार अपने क्षेत्र में आना जाना होता है। लेकिन सड़क अपने आज भी अपने बदहाली पर आंसु बहा रहा है । इस बदहाल सड़क से बरसात के दिनो मे काफी परेशानी झेलना पड़ता है। वहीं विद्यालय एवं स्कूल जाने वाले छात्र एवं छात्राओं को इस मुसीबतों का सामना करते हुए अपने मंजिल तक पहुंचते हैं ।

वाहनों का भी आवागमन बाधित हो जाता है वहीं सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण मरीज रास्ते में दमतोड़ देता हमलोगों कि मांग है कि प्रशासन एवं सांसद विधायक संज्ञान में लेते हुए सड़क दुरुस्त करायें ताकि आमजनों को सड़क के क्षतिग्रस्त से छुटकारा मिल सके और हमलोग अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सकें।

READ MORE : प्रधानमंत्री मोदी के उदबोधन से लाभान्वित हुए किसान ..

वादे पर खरे नहीं उतरे जनप्रतिनिधि

इतना ही नही क्षेत्र के लोगों के द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि कई बार विधायक, सांसद, शासन-प्रशासन को इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया लेकिन अभी तक किसी प्रशासन शासन विधायक सांसद के कानों तक जू तक नहीं रेंगता। लगता है कि सभी शासन-प्रशासन सांसद विधायक अपने कानों में ठंडा तेल डालकर सोए हुए हैं और ग्रामीणों ने बताया जब चुनाव आता है तो सैकड़ों जनप्रतिनिधि अपनी-अपनी दावेदारी दिखाते हैं।

जीतने के बाद एक बार भी चेहरा दिखाने नहीं आते हैं सिर्फ जनता को गुमराह कर चले जाते हैं। लगता है कि फिर जब चुनाव आएगा तो जनप्रतिनिधि घर घूम घूम कर इसी रोड को ले करके अपने आप में भोली भाली जनता को गुमराह करेंगे और जीतने के बाद फिर चेहरा तक दिखाने नहीं आएंगे कहा गयी जनता कहां गए वादे फिर पांच वर्ष के लिए क्षेत्र हि भुल जाएंगे।

Share This Article
Exit mobile version