26 January को UP के इन IPS अफसरों को राष्ट्रपति Delhi में करेंगी सम्मानित

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttar Pradesh: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पुलिस अफसरों में उत्तर प्रदेश के दो आईपीएस अधिकारी शामिल हैं.26 जनवरी को उत्तर प्रदेश के डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार और डीआईजी मंजिल सैनी को राष्ट्रपति द्वारा गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इन दोनों अफसरों को 26 जनवरी को महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.गृह मंत्रालय की ओर से इसका ऐलान कर दिया गया है।

read more: National Voters’ Day को लेकर स्कूली छात्रों के द्वारा निकाली गई भव्य रैली

यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) को मिलेगा वीरता पुरस्कार

यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार साल 1990 बैच के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी हैं.जिन्हें यूपी पुलिस में सिंघम के नाम से जाना जाता है.प्रशांत कुमार सीएम योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद पुलिस अधिकारी माने जाते हैं.बिहार में जन्मे प्रशांत कुमार के कार्यकाल में कई कुख्यात माफियाओं और अपराधियों का खात्मा हुआ है. वहीं गर बात महिला पुलिस अधिकारी मंजिल सैनी की करें तो उन्हें लेडी सिंघम कहा जाता है.मंजिल सैनी साल 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.मंजिल सैनी राजधानी लखनऊ और रामपुर की एसएसपी भी रह चुकी हैं.लखनऊ के अलावा मंजिल सैनी ने इटावा और मेरठ में भी अहम भूमिका अदा की है.मंजिल सैनी ने महिलाओं के हित के लिए कई ऐसे काम किए हैं जिसकी वजह से वो चर्चा में रही थी।

मंजिल सैनी भी गणतंत्र दिवस पर होंगी सम्मानित

NSG की डीआईजी मंजिल सैनी ने दिल्ली के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है.मंजिल सैनी ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी एग्जाम को क्रैक किया था.घटना 2017 की है जब प्रशांत कुमार एडीजी जोन मेरठ और मंजिल सैनी एसएसपी मेरठ थी उस समय दिल्ली स्थित प्रीत विहार के मेट्रो हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर श्रीकांत गौड़ को किडनैप कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी।दिनदहाड़े हुई डॉक्टर की किडनैपिंग के बाद दिल्ली से लेकर यूपी तक हड़कंप मच गया जिसके दिल्ली पुलिस द्वारा इसकी जानकारी तत्कालीन एडीजी जोन मेरठ प्रशांत कुमार और एसएसपी मंजिल सैनी को दी गई.

दिल्ली पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर अपराधियों की लोकेशन ट्रेस की गई जिसके बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से डॉक्टर को सकुशल छुड़ा लिया गया।पुलिस ने इस ऑपरेशन में 4 अपहरणकर्ताओं और पकड़े गए बदमाशों के पास से पिस्टल,कारतूस और एक राइफल बरामद की थी.राष्ट्रपति द्वारा मंजिल सैनी और प्रशांत कुमार को 26 जनवरी को इसी मुठभेड़ के लिए दिल्ली में वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर को मिलेंगे सबसे ज्यादा वीरता पुरस्कार

आपको बता दें कि,राष्ट्रपति की ओर से गैलेंट्री अवॉर्ड शौर्य और विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है.ये अवॉर्ड साल में दो बार 26 जनवरी और 15 अगस्त के अवसर पर दिया जाता है। इस बार 275 वीरता पुरस्कारों की सूची में सबसे ज्यादा वीरता पुरस्कार जम्मू कश्मीर के कर्मियों को देने का ऐलान किया गया है.गृह मंत्रालय की ओर से जारी सूची के अनुसार जम्मू कश्मीर के 72, छत्तीसगढ़ के 26, झारखंड के 23, महाराष्ट्र के 18, ओडिशा के 15, दिल्ली के 8, सीआरपीएफ के 65 और अन्य राज्य-केंद्र शासित प्रदेश की सेवाओं के 21 कर्मियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

read more: Virat Kohli का दबदबा बरकरार! चौथी बार जीता ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब

Share This Article
Exit mobile version