राष्ट्रपति मुर्मू ने आडवाणी के घर जाकर ‘भारत रत्न’ से नवाजा,पीएम मोदी भी रहे मौजूद

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Bharat Ratna: देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री औप भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके आवास जाकर उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा. इस मौके पर पीएम मोदी समेत उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी मौजूद रहे. लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण बीते दिन राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए गए अलंकरण समारोह में शामिल नहीं हो सके थे.

read more: इंडी गठबंधन से नहीं बनी बात! स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर सीट से भरेंगे चुनावी हुंकार

पीएम मोदी ने किया था ऐलान

बता दे कि बीते दिन राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए गए अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 4 दिग्गजों को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा था. कर्पूरी ठाकुर, एमएस स्वामीनाथन, चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

आडवाणी को इस सम्मान से नवाजा जाएगा इसका ऐलान खुद पीएम मोदी ने 3 फरवरी को किया था. पीएम मोदी ने ऐलान करते समय कहा था कि लालकृष्ण आडवाणी हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं. भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. साथ ही पीएम मोदी ने कहा था कि 96 साल के लालकृष्ण आडवाणी की जिंदगी प्रेरणादायक है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उप-प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है. उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई.

आडवाणी का भाजपा पार्टी की स्थापना में रहा अहम योगदान

लालकृष्ण आडवाणी भाजपा के दिग्गज नेताओं में से एक जाने जाते है, जिन्होंने भाजपा पार्टी की स्थापना में बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी. इन्हीं के नेतृत्व में ही बीजेपी राम मंदिर जन्मभूमि का राजनीतिक चेहरा बनकर उभरी थी.साल 1977 के आम चुनाव जीतने के बाद आडवाणी को सूचना और प्रसारण का मंत्रालय सौंपा गया था वहीं 1999 के आम चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उनको गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी. इसके साथ ही आडवाणी 2002 से 2005 तक उप-प्रधानमंत्री भी रहें. 2014 में उन्होनें आखिरी बार गांधीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ा, जिसमें जीत भी हासिल की.

read more: किसानों के मसीहा को भारत रत्न दिए जाने पर RLD कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल

Share This Article
Exit mobile version