राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को दिया न्योता… इस दिन लेंगे शपथ..

Mona Jha
By Mona Jha

NDA Government Formation Updates:लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एनडीए ने सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है। वहीं चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद सभी की नजरें नई सरकार के गठन पर है। आज एनडीए संसदीय दल की बैठक होई जिसमें नरेंद्र मोदी को एक बार फिर नेता चुना गया।

वहीं इस बैठक में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के तमाम विधायक मौजूद रहें । वहीं जिसमें नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना लिया गया। वहीं एनडीए की तरफ से नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने मोदी को सरकार बनाने का न्यौता दिया।

Read more : राकेश टिकैत ने CISF की महिला जवान का किया समर्थन, कहा – पूरा पंजाब उस लड़की के साथ..

देशों के शपथ ग्रहण में राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे

राष्ट्रपति ने मोदी को सरकार बनाने का न्योता दिया। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने घोषणा की कि 73 वर्षीय मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह समारोह रविवार 9 जून को शाम 6 बजे निर्धारित है। शपथ ग्रहण में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल, मालदीव और मॉरीशस जैसे देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे।

Read more : लगातार तीसरी बार लोकसभा के नेता चुने जाने पर PM मोदी को CM योगी ने दी बधाई

शाम 6 बजे होगा शपथ ग्रहण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ’18वीं लोकसभा एक प्रकार से नई ऊर्जा, युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने के इरादे वाली लोकसभा है। आजादी के अमृत महोत्सव के बाद का यह पहला चुनाव है। यह वह 25 वर्ष है जो हमारे अमृत काल के 25 वर्ष है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि 18वीं लोकसभा में, हमारे पांच वर्ष के कार्यकाल में हम उसी गति और समर्पण भाव से देश की आशाओं और आकांक्षाओं को पूर्ण करने में कोई कमी नहीं रखेंगे।

आज सुबह NDA की बैठक हुई और सभी NDA के साथियों ने मुझे फिर से एक बार इस दायित्व के लिए पसंद किया है और सभी NDA के साथियों ने राष्ट्रपति को इसकी जानकारी दी। राष्ट्रपति ने मुझे बुलाया था और मुझे प्रधानमंत्री मनोनीत के रूप में काम करने की अनुमति दी है और शपथ समारोह के लिए सूचित किया है।’

Read more : क्या आप भी तरबूज में नमक मिलाकर खाते हैं?तो जानिए इसके कई तरह के फायदे…

9 जूनलेंगे शपथ

सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे हैं। चुनाव परिणामों के अनुसार, बीजेपी ने 240 सीटें जीतीं और अपने सहयोगियों के साथ, वह 293 सीटों पर है।चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडीयू ने अपने-अपने राज्यों में क्रमशः 16 और 12 सीटें जीतकर एनडीए को समर्थन दिया है।

Read more : NDA संसदीय दल बैठक में मंच पर नहीं मिली जयंत चौधरी को जगह,सपा ने की टिप्पणी

पीएम मोदी की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जेडीएस से एचडी कुमारस्वामी, टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जेडीयू नेता नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, एनसीपी नेता अजित पवार, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी, अपना दल (एस) से अनुप्रिया पटेल और जनसेना पार्टी से पवन कल्याण ने प्रस्ताव का समर्थन और अनुमोदन किया।

एनडीए सांसदों की बैठक में टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू हों या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेताओं के साथ पीएम मोदी की जबरदस्त बॉन्डिंग भी देखने को मिली।

Share This Article
Exit mobile version