Loksabha Election 2024: पिछले साल भारतीय किसान यूनियन संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ जाकर भाजपा के साथ खड़ा होने वाला भानू गुट अब उसी के विरोध में आ गया है. भानू गुट ने आगामी चुनाव में भाजपा के खिलाफ सेंध लगाने की तैयारी शुरु कर दी है. भानू गुट ने बीजेपी के खिलाफ जाकर वोटिंग को एलान किया है, इसके साथ ही सपा के प्रत्याशी विजेंदर सिंह का समर्थन करने की भी बात कही है.
Read More: 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी,RSS प्रमुख से लगाकर इन दिग्गजों ने डाला वोट..देखें किसने क्या कहा ?
एक बड़ा उलट फेर करने की तैयारी शुरु
सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि बीते साल जब किसानों का विरोध प्रदर्शन हो रहा था,उस समय यही भारतीय किसान यूनियन का भानू गुट भाजपा के पाले में खड़ा हुआ था. इस गुट ने किसानों के खिलाफ ही मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन से वाकआउट कर लिया था. बताते चले कि अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के द्वारा भाजपा को सबक सिखाने के लिए 2024 के चुनाव में एक बड़ा उलट फेर करने की तैयारी शुरु कर दी है. भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह का कहना है मौजूदा सरकार ने 2014 से किसानों की मांग को पूरा नहीं किया, जिसके चलते उनके द्वारा अलग-अलग जगह पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे गए है.
सपा प्रत्याशी के समर्थन का किया एलान
यही वजह है कि अलीगढ़ में भानू गुट ने सपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद विजेंदर सिंह को समर्थन देने का एलान किया है. ठाकुर भानु प्रताप ने कहा कि जो किसान नेता उनके इस आदेश के खिलाफ जाएगा उसे संगठन से निष्कासित कर दिया जाएगा. इसके बाद अलीगढ़ में सियासी परिणाम बदलने के आसार लगाए जा रहे हैं. भानू गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इससे संबंधित एक पत्र जारी करते हुए वीडियो भी जारी किया है. जिसमें कहा कि गया है कि जो भी किसान नेता इस आदेश को नही मानेगा उसे भानू गुट अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित करेगा. हालांकि आगरा सीट पर भानू गुट बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही का समर्थन कर रहा है.
भाजपा को आईना दिखाने की कही बात
दरअसल, भानू गुट इन दिनों मौजूदा सरकार से नाराज चल रहा है. यही कारण है उनके द्वारा पत्र जारी करते हुए भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भानु गुट का 2024 के लोकसभा चुनाव में कितना असर देखने को मिलेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा, फिलहाल भानु गुट के द्वारा भाजपा को आईना दिखाने की बात कही है.