एमपी-छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज, पीएम मोदी समेत कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में होंगे शामिल

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम पद के नाम का ऐलान हो जाने के बाद राज्य में नए सीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी तेज हो गई है.इन दोनों राज्यों में नए सीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे जिसको लेकर दोनों राज्यों में तैयारियां शुरू हो गई हैं.बताया जा रहा है कि,बुधवार को पहले पीएम मोदी मध्य प्रदेश पहुंचेंगे जहां वो नए सीएम मोहन यादव के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके बाद पीएम मोदी शाम करीब 4 बजे छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे जहां विष्णु देव साय सीएम पद की शपथ लेंगे।

मध्य प्रदेश में सीएम पद का ऐलान

बीते सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में मध्य प्रदेश के सीएम पद का ऐलान हो जाने के बाद अब लोगों को राजस्थान के नए सीएम की घोषणा होने का इंतजार है.17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में भाजपा ने 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें जीतकर दोबारा सत्ता में वापस आई है.हालांकि राज्य में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से चलाई गई योजनाओं का लाभ मिलने के बावजूद पार्टी ने इस बार उनको सीएम नहीं बनाया है इससे शिवराज समेत उनके समर्थकों को बड़ा झटका लगा है।

मोहन यादव बने मध्य प्रदेश के सीएम

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 66 सीटों पर जीत हासिल की है इसके अलावा तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है.सोमवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मिलकर विधायक दल के नेता मोहन यादव ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है राज्यपाल को उन्होंने मुख्यमंत्री के रुप में नियुक्ति से संबंधित एक पत्र भी सौंपा।

Read More: IND vs SA 2t T20: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका में भिड़ंत आज, जानें पिच रिपोर्ट

रायपुर में आयोजित होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम

आपको बता दें कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्रिमंडल के सदस्य बुधवार को शपथ लेंगे.इससे संबंधित अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी दी.अधिकारियों ने बताया कि,बुधवार को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 2 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा।

Read More: CSIR Recruitment 2023: SO और ASO पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

शपथ ग्रहण में कई वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद

दोनों राज्यों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा,केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया,छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर,सह प्रभारी नितिन नबीन समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

Share This Article
Exit mobile version