ARTI TIWARI
दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपना गणित बैठाने में लगी हुई हैं। जहां सत्ताधारी दल बीजेपी है, ट्रिक लगाने के लिए ताबड़तोड़ रणनीति बना रही है। इस कड़ी में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी की बड़ी और अहम बैठक होगी। जहां बैठक में चुनावी तैयारियों का रोडमैप तय होगा, मौजूदा और आगामी अभियानों को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा पन्ना समिति,बूथ कमेटियों से लेकर लोकसभा संचालन समिति को लेकर चर्चा होगी।
साथ ही अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी मंथन हो सकता है। बता दें कि बीजेपी मुख्यालय में सीएम योगी की अध्यक्षता में मंथन होगा। जिमसे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,केशव मौर्य, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े समेत कई मंत्री बैठक में हिस्सा लेंगे। दरअसल भाजपा ने अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद किया है। वहीं यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया गया है।
read more: Ram Mandir उद्घाटन को लेकर राम भक्तों में उत्साह,श्रद्धालुओं को वितरित होगा ये खास प्रसाद..
कांग्रेस का प्रदेश में जोनल संवाद, कार्यशाला
मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस का पश्चिमी यूपी पर विशेष फोकस है। लगातार कांग्रेस वेस्ट यूपी में अपने खोए जनाधार को हासिल करने के लिए प्रयासरत है। पार्टी ने पिछले दिनों पश्चिमी यूपी में कई मुस्लिम चेहरों को सदस्यता दिलाई है। वहीं यूपी जोड़ो यात्रा का आगाज भी सहारनपुर से किया था। वहीं अब जोनल संवाद, कार्यकर्ता सम्मेलनों की शुरूआत भी पश्चिमी यूपी से हो रही है। कांग्रेस अपने जोनवार संवाद, कार्यशालाओं की शुरूआत मेरठ से करने जा रही है। मेरठ के पीएल शर्मा स्मारक में यह सम्मेलन होगा। मिली जानकारी के मुताबिक 1 से 18 जनवरी तक 6 जिलों में कार्यक्रम होंगे.. मेरठ,कानपुर, मथुरा, गोरखपुर,वाराणसी और लखनऊ में जोन संवाद कार्यक्रम होगा। बैठक में जोन के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव की मौजूदगी रहेगी। इसके अलावा कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे,अजय राय समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का मंथन
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी से शुरू होगी। वहीं आज दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के मोर्चा संगठन के साथ बैठक की। जहां बैठक में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा विभिन्न विभागों और प्रकोष्ठों के साथ भी बैठक की गई।
‘24’ की डगर…मायावती इधर या उधर?
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती को लेकर अपने सुर बदल लिए हैं। उन्होंने सपा की हालिया बैठक में पार्टी विधायकों को पूर्व सीएम मायावती पर बयानबाजी करने से बचने की नसीहत दी है। सूत्रों के अनुसार अखिलेश ने पार्टी नेताओं को यह भी सलाह दी है कि बसपा सुप्रीमो के खिलाफ कोई विवादित बयान न दिया जाए। इसके अलावा मायावती को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यह भी कहा है कि सभी उनका सम्मान करें। अखिलेश के इस बदले हुए सुर से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि.. उन्होंने बसपा के इंडिया अलायंस में एंट्री पर अपना रुख बदल लिया है।
read more: अहमदाबाद और Ayodhya के बीच पहली उड़ान को हरी झंडी,अब UP के इन जिलों में होंगे हवाई अड्डे