Prem Mandir Vrindavan: तीर्थ स्थलों की भूमि भारत में कई मंदिर है जो भक्तों की आस्था और विश्वास का केंद्र माने गए है। यहां दर्शन व पूजन करने से जीवन के कष्टों का निवारण होता है और सुख समृद्धि बढ़ती है। मथुरा के वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध है यहां राधा कृष्ण के दर्शन के लिए दूर दूर से लोग आते हैं।
प्रेम मंदिर को राधा कृष्ण का प्रतीक माना गया है। मान्यता है कि यहां दर्शन व पूजन करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूरी हो जाती है। इस मंदिर की सुंदरता हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। यही कारण है कि इस मंदिर में भक्त घंटों रूकने के लिए मजबूत हो जाते हैं तो हम आपको अपने इस लेख द्वारा प्रेम मंदिर से जुड़े कुछ रोचक और रहस्यमयी बातें बता रहे हैं जो आपने अभी तक सुनी भी नहीं होगी।
Read more: Jeth Month 2025: कब से शुरू होगा ज्येष्ठ माह? एक क्लिक में देखें दिन तारीख और समय
प्रेम मंदिर की स्थापना
वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर राधा कृष्ण के साथ साथ माता सीता और प्रभु राम को भी समर्पित है। इस भव्य और दिव्य मंदिर की संरचना पांचवें जगद्गुरु कृपालु महाराज द्वारा हुई थी। प्रेम मंदिर को पूरे एक हजार मजदूरों द्वारा 11 सालों के लम्बे वक्त में बनाकर तैयार किया गया था। इस मंदिर का निर्माण जनवरी 2011 में शुरू हुआ था और इसका उद्घाटन समारोह 15 फरवरी से 17 फरवरी 2012 तक किया गया। भक्तों के दर्शन व पूजन के लिए इस मंदिर को 17 फरवरी को खोला गया था।
संगमरमर पत्थरों से है निर्मित
राधा कृष्ण को समर्पित प्रेम मंदिर की ऊंचाई करीब 125 फीट है तो वही इसकी लंबाई की अगर बात की जाए तो यह 122 फीट है। इस मंदिर की चौड़ाई 115 फीट होगी। इस भव्य मंदिर का निर्माण संगमरमर के पत्थरों से हुआ है जो कि इटली से मंगवाया गया था।
मंदिर की भव्यता
वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर में 94 कलामंडित स्तंभ हैं जो किंकिरी और मंजरी सखियों के विग्रह को दर्शाता है। इसके साथ ही मंदिर परिसर की सतरंगी रोशनी भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती है। राधा कृष्ण के इस मंदिर में देश दुनिया से भारी संख्या में लोग आते हैं। वहीं होली दिवाली के मौके पर इस मंदिर की सुंदरता देखने लायक होती है।
भगवान कृष्ण की मनोहर झाकियां
आपको बता दें कि प्रेम मंदिर के मुख्य आकर्षण का केंद्र यहां श्री कृष्ण की मनोहर झांकिया और सीता राम का खूबसूरत फूल बंगला है। इस मंदिर में फव्वारे, श्रीकृष्ण और राधा रानी की मनोहर झांकिया, श्रीगोवर्धन धारणलीला, कालिया नाग दमनलीला, झूलन लीलाएं आदि को बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है।
मंदिर का बदलता है रंग
राधा कृष्ण को समर्पित प्रेम मंदिर दिन में सफेद नजर आता है और शाम के वक्त इसका रंग बदलता रहता है। मंदिर परिसर में स्पेशल लाइटिंग लगाई गई है। जिसकी वजह से हर 30 सेकेंड में मंदिर का रंग बदल जाता है और यह भव्य नजारा भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
प्रेम भवन है विशाल
राधा कृष्ण के प्रेम मंदिर में सत्संग के लिए एक विशाल भवन का निर्माण किया गया है जिसमें एक साल करीब 25000 हजार भक्त बैठ सकते हैं। इस विशाल भवन को प्रेम भवन के नाम से जाना जाता है। जिसे वर्ष 2018 में आम जनों के लिए खोला गया था।
कैसे पहुंचे प्रेम मंदिर
आपको बता दें कि मथुरा रेलवे स्टेशन प्रेम मंदिर से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर है और सबसे करीब हवाई अड्डा आगरा है जो कि 54 किलोमीटर की दूरी पर है। भव्य प्रेम मंदिर सड़क मार्ग से भी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।
Read more: Mohini Ekadashi 2025: कैसे करें मोहिनी एकादशी व्रत? यहां देखें सरल पूजा विधि और नियम