Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को आज नया जीवन मिला हैं। लगातार संघर्षों के बाद आज रेस्क्यू टीम को बहुत ही बड़ी सफलता मिली हैं। देश भर के लोगों की दुआ का दिखा असर और अब एक-एक कर के सभी मजदूर देखेंगे बाहर की दुनिया। मजदूरों के बाहर आने में कई सारी रुकावटें आई लेकिन फिर भी किसी ने हार नही मानी और लगातार प्रयास करते रहे।
read more: MI के प्लेयर ने 1000 विकेट पूरे कर रचा इतिहास…
देशभर के लोगों की प्रार्थना हुई कुबूल
41 मजदूरों की सलामती के लिए देशभर में लोग प्रार्थना कर रहे थे। ऐसे में सिलक्यारा टनल के बाहर ऐसी आकृति दिखी, जो चर्चा का विषय बन गई हैं। बता दे कि सुरंग के ठीक बाहर स्थित बाबा बौखनाग मंदिर के पीछे पानी से कुछ ऐसी आकृति बनी, जो भगवान शंकर की प्रतिमा जैसी दिखती है। इसकी तस्वीरें और वीडियो देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मैन्युअल और वर्टिकल ड्रिलिंग की गई
मजदूरों को बाहर निकालने के लिए मैन्युअल और वर्टिकल ड्रिलिंग की गई हैं। लेकिन मौसम बड़ी चुनौती बना रहा है। IMD ने बारिश और बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया था, जो कि मजदूरों को बाहर निकालने में एक बहुत बड़ी अड़चन थी। देश के सभी लोग मजदूरों की सलामती दुआ मांग रहे थे। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को निकालने की प्रक्रिया में प्रकृति की चुनौतियों के बावजूद, सरकार उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मजबूती से खड़ी है।
रेस्क्यू टीम का प्रयास
17 दिनों से लगातार रेस्क्यू टीम प्रयास कर रही थी। लेकिन हर रोज रेस्क्यू में कोई न कोई अड़चन सामने आती जा रही थी। लेकिन फिर भी 17 दिनों के संघर्ष के बाद मजदूर बाहर आ गए हैं। रेस्क्यू टीम को बहुत ही सफलता मिली हैं। कुदरती है, क्योंकि उत्तरकाशी में बारिश-बर्फबारी की संभावना भी जताई गई थी।