Prayagraj के युवक ने दी CM Yogi को बम से उड़ाने की धमकी,एक्स पर किया था पोस्ट,पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
cm yogi

CM Yogi Adityanath: प्रयागराज में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अनिरुद्ध पांडेय (Anirudh Pandey) नाम के युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री को पांच दिनों के अंदर बम से उड़ा देगा. इस पोस्ट में उसने यूपी पुलिस, यूपी एसटीएफ, प्रयागराज (Prayagraj) के डीएम और पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) को भी टैग किया था.

Read More: Jalna में भीषण हादसा: टैक्सी कुएं में गिरी, 7 की मौत, 3 घायल

पुलिस की कार्यवाई

प्रयागराज पुलिस (Prayagraj police) ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपी अनिरुद्ध पांडेय (Anirudh Pandey) के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसे हिरासत में लेकर शांति भंग के मामले में चालान कर लिया. आरोपी पहले बीजेपी से जुड़ा हुआ था और पार्टी की स्टूडेंट विंग एबीवीपी में पदाधिकारी भी रहा है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने सुर्खियां बटोरने के लिए धमकी भरा पोस्ट किया था.

विद्यार्थी परिषद में पदाधिकारी रहने का दावा किया

अनिरुद्ध पांडेय (Anirudh Pandey) ने एक्स पर खुद को इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र नेता बताया है. इसके अलावा उसने खुद को पूर्व में बीजेपी से जुड़े होने और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में पदाधिकारी रहने का दावा किया है. वह प्रयागराज के गंगानगर जोन के सराय इनायत थाना क्षेत्र के मालवा खुर्द गांव का निवासी है। उसने नवंबर 2021 में अपने एक्स अकाउंट की शुरुआत की थी और उसके लगभग बारह सौ फॉलोअर्स हैं.

Read More: PM Modi ने BJP मुख्यालय में पुरानी यादें ताजा की, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किया ‘स्नेह मिलन’ संवाद

अनिरुद्ध पांडेय का धमकी भरा पोस्ट

अनिरुद्ध पांडेय (Anirudh Pandey) ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धमकी भरा पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उसने लिखा था कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को वह पांच दिनों के अंदर बम से उड़ा देगा. उसने इस पोस्ट को यूपी पुलिस और एसटीएफ के साथ ही कई अफसरों और मीडिया संस्थानों को टैग किया था. इस धमकी भरे मैसेज के सामने आते ही सरकारी अमले में हड़कंप मच गया.

पुलिस का बयान और केस दर्ज

प्रयागराज के गंगानगर जोन के डीसीपी पुलिस अभिषेक भारती ने बताया कि इस मामले में अनिरुद्ध पांडेय (Anirudh Pandey) के खिलाफ सराय इनायत पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 351(3) और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज किया गया है. यह एफआईआर सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार गुप्ता की तरफ से दर्ज कराई गई है. डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि मामले में तुरंत सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया और शांति भंग के मामले में उसका चालान कर दिया गया.

Read More: Dibrugarh Train Accident: 8 डिब्बे पटरी से उतरे,3 की मौत, 30 घायल,लोको पायलट का बड़ा दावा..

Share This Article
Exit mobile version