Prateik Babbar On Marrying Priya Banerjee: प्रतीक बब्बर और उनकी लॉन्ग-टर्म गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने एक इंटीमेट वेडिंग में अपनी नई शुरुआत की, जिसमें उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल थे। इस खास दिन की कुछ बेहतरीन तस्वीरों को न्यूलीवेड कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।
Read More: John और Bipasha का दिल तोड़ने वाला गाना, जो ब्रेकअप के बाद भी हुआ हिट
वेलेंटाइन डे पर चुना एक-दूसरे को

प्रतीक बब्बर, जो बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राज बब्बर और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे हैं और प्रिया ने वेलेंटाइन डे के मौके पर एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी चुना। उनकी शादी की थीम पूरी तरह से व्हाइट थी, क्योंकि दोनों ही क्रीम रंग के कपड़ों में नजर आए। इस विशेष दिन की तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रतीक ने लिखा, “मैं हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा #priyaKAprateik”।
खूबसूरत तस्वीरें और इमोशनल पल

शादी के दिन की कुछ रोमांटिक तस्वीरों में प्रतीक और प्रिया लिपलॉक करते हुए नजर आ रहे थे, जबकि दूसरी तस्वीर में प्रतीक अपनी दुल्हन के कंधे पर सिर रखकर भावुक होते हुए दिखाई दिए। प्रिया इस दिन बेहद खूबसूरत लग रही थी, जिन्होंने सिंपल मांग टीका और हल्के क्रीम रंग के लहंगे में अपना लुक पूरा किया। उनके लहंगे पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी का काम काफी आकर्षक था और मिनिमल ज्वैलरी ने उनकी सुंदरता को और बढ़ाया था। गले में मोतियों और ग्रीन स्टोन का चोकर हार उन्हें और भी खास बना रहा था।
प्रतीक का स्टाइलिश लुक

वहीं, प्रतीक बब्बर ने इस खास मौके पर ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी थी, जिसमें वह बेहद हैंडसम नजर आ रहे थे। उन्होंने मैचिंग पगड़ी भी पहनी थी, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रही थी।
परिवार को शादी में नहीं बुलाया?

शादी से पहले यह खबर सामने आई थी कि प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर और परिवार के अन्य सदस्यों को इस शादी में आमंत्रित नहीं किया था। उनके सौतेले भाई आर्य बब्बर ने इस बात का खुलासा किया था। आर्य ने कहा, “हमारा बब्बर परिवार शादी में इन्वाइटेड नहीं था। मुझे सच में ऐसा लगता है कि हम लोग एक-दूसरे से काफी करीब हैं। मुझे नहीं समझ आ रहा कि ये सब कैसे हुआ। मुझे लग रहा है कि किसी ने उनके दिमाग पर काबू कर लिया है।”
प्रतीक की यह दूसरी शादी

यह प्रतीक बब्बर की दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी सान्या सागर से हुई थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। शादी के ठीक एक साल बाद दोनों अलग हो गए और जनवरी 2023 में उनका तलाक हो गया। अब प्रतीक और प्रिया की शादी ने उनके जीवन में एक नई शुरुआत की है, और फैंस को उनकी इस नई यात्रा का बेसब्री से इंतजार है।
Read More: Dhoom Dhaam Review:धूम धाम फिल्म समीक्षा..कॉमेडी और ड्रामा का मिश्रण, क्या ये फिल्म है देखने लायक?