प्रज्वल रेवन्ना की बढ़ी मुश्किलें रेप का मामला भी हुआ दर्ज,मौके को भुनाने में जुटा विपक्ष

Mona Jha
By Mona Jha

Prajwal Revanna News : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं.कर्नाटक सेक्स टेप विवाद के बीच प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है.प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया गया है.इसमें धारा 376 (2)एन (बार-बार रेप करना),506 (आपराधिक धमकी देना),354ए (1)(2) (सेक्स की डिमांड करना),354(बी) (किसी महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से उस पर हमला या बल प्रयोग करना) 354 (सी) (न्यूड या अर्ध नग्न तस्वीरें अपलोड करना) और आईटी अधिनियम की धाराएं भी शामिल हैं।

Read more : CM Bhupendra Patel अपने कैबिनेट के साथ पहुंचे अयोध्या,किए रामलला के दर्शन

प्रज्वल रेवन्ना की बढ़ गई मुश्किलें

वहीं इससे पहले प्रज्ज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था.उनके घर में काम करने वाली एक महिला ने दोनों के खिलाफ यौन उत्पीड़न करने,धमकी देने,पीछा करने और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया था.प्रज्ज्वल रेवन्ना कर्नाटक की हासन सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ उनके अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद वो विवादों में फंस गए हैं।

Read more : कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा के 18 सदस्यीय दल राम लला के दरबार मे दर्शन करने पहुंचे

मौके को भुनाने में जुटा विपक्ष

सोशल मीडिया पर प्रज्वल रेवन्ना के सैकड़ों आपत्तिजनक वीडियो सामने आए हैं.इन वीडियो में प्रज्वल रेवन्ना महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करते नजर आ रहे हैं.इस मामले में महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद कर्नाटक सरकार ने उनके खिलाफ जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है.प्रज्वल रेवन्ना अभी फिलहाल जर्मनी में हैं और उनके खिलाफ बुधवार को राज्य सरकार ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।आपको बता दें कि,प्रज्वल रेवन्ना के ऊपर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोपों के बाद विपक्ष भाजपा और जेडीएस पार्टी को अपने निशाने पर लेने में लगा हुआ है.विपक्ष के तमाम राजनीतिक दल चुनावी माहौल के बीच इस मामले को लेकर भुनाने में जुटे हैं.कर्नाटक में जेडीएस के साथ भाजपा गठबंधन में है।

Read more : CM Bhupendra Patel अपने कैबिनेट के साथ पहुंचे अयोध्या,किए रामलला के दर्शन

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

प्रज्वल रेवन्ना को गुरुवार को एसआईटी के सामने पेश होना था वो जर्मनी में है.प्रज्वल ने अग्रिम जमानत के लिए बेंगलुरु की एक सेशन कोर्ट में याचिका दायर की है.हालांकि विदेश मंत्रालय का कहना है कि,प्रज्वल ने अपनी जर्मनी यात्रा के लिए राजनीतिक मंजूरी नही मांगी थी.प्रज्वल ने अदालत से जर्मनी से भारत लौटने के लिए 7 दिन का समय मांगा है इस बीच कर्नाटक पुलिस ने उनके लिए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।

Share This Article
Exit mobile version