सेक्स स्कैंडल केस में बढ़ी प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें CM ने PM को लिखा पत्र,लुकआउट नोटिस किया जारी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Prajwal Revanna: अश्लील वीडियो मामले में पूर्व प्रधानमंत्री के पोते और कर्नाटक से जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किले बढ़ गई हैं.कर्नाटक सरकार ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है.कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है.पीएम मोदी को पत्र लिखने के साथ ही सीएम ने विदेश और गृह मंत्रालय से उनका राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने के लिए त्वरित कदम उठाने का आग्रह किया है.कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये सारी जानकारी दी है।

Read More: बांसगांव से गठबंधन प्रत्‍याशी सदल प्रसाद ने कोविशील्‍ड पर सरकार को घेरा

प्रज्वल रेवन्ना की बढ़ी मुश्किलें

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कई महिलाओं के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है.इसके अलावा उनके घर में काम करने वाली मेड ने भी प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.इस मामले में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है।कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ महिला आयोग की शिकायत पर जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.प्रज्वल रेवन्ना इन दिनों भारत से जर्मनी गए हुए हैं इसको लेकर भी विपक्षी दल उनके ऊपर लगे आरोपों के बाद भारत वापस लाने की मांग कर रहे हैं।

गृह मंत्री ने जारी किया लुकआउट नोटिस

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर की ओर से प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.गृह मंत्री ने बताया प्रज्वल रेवन्ना विदेश चले गए हैं सभी एयरपोर्ट और बंदरगाहों को इसकी जानकारी दी गई है.लुकआउट नोटिस में ये सूचित किया गया है कि,प्रज्वल रेवन्ना को एसआईटी के सामने पेश होना होगा.नोटिस दिए जाने के बाद अगर प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Read More: ’10 साल पहले पूरी ​दुनिया भारत को बोझ समझती थी’ सुरेंद्रनगर की चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी

पासपोर्ट को रद्द करने के लिए लिखा पत्र

गृहमंत्री ने आगे ये भी बताया कि,आरोपी को समय दिए जाने के बारे में एसआईटी के सदस्य कानूनी राय ले रहे हैं.एसआईटी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कदम उठाएगी क्योंकि 24 घंटे से अधिक समय देने का प्रावधान नहीं है.वहीं सीएम सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है….आपसे विनम्र आग्रह है कि,प्रज्वल रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने के लिए विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को शीघ्र कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करें।

Read More: Salman Khan के घर फायरिंग मामले में पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत पर संजय राउत का बड़ा बयान

Share This Article
Exit mobile version