Prajwal Revanna: कर्नाटक की राजनीति में इस समय सियासी भूचाल आया हुआ है. अश्लील वीडियो मामले में जेडीएस नेता व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को जद (एस) से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में जेडीएस की कोर समिति की बैठक में रेवन्ना के सस्पेंशन पर फैसला लिया गया है. जेडीएस की इस समिति के सदस्य जीटी देवेगौड़ा ने कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया है. हम इसका स्वागत करते हैं. जांच होने तक हम इस मामले में कोई बयान नहीं देंगे. हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे.
Read More: J&K में भारी बारिश और हिमस्खलन के बाद जन-जीवन अस्त-व्यस्त,मौसम विभाग ने जारी की 24 घंटे की चेतावनी
अहमदाबाद पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया
आपको बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो के मामले में गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वीडियो को एडिट करके सोशल मीडिया पर अपलोड करने के संबंध में सोमवार को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को समन भेजा था. इसके बाद अहमदाबाद पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी के पीए सतीश वंसोला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा व्यक्ति आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है.
दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम को समन भेजा
आपको बता दें कि,अमित शाह के फेक वीडियो मामले में बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी.इसके बाद असम के गुवाहाटी से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.जबकि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम को समन भेजा है.1 मई को उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया है और साथ में मोबाइल लाने को भी कहा गया है. तेलंगाना में अब तक इस मामले में 5 नेताओं को नोटिस दिया जा चुका है.
इस मामले में क्या बोले अमित शाह ?
इस मामले में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी खुलकर बात करते हुए कहा कि हम मातृ शक्ति के साथ खड़े हैं और इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे. इस मामले में हम जांच के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सहयोगी दल JDS ने भी मामले में कार्रवाई करने की बात कही है. JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना के ‘अश्लील वीडियो’ के वायरल होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के बारे में जो चल रहा है, वो बिलकुल आघात जनक है और इस मामले में भाजपा का रुख बिल्कुल साफ है कि हम देश की ‘मातृ शक्ति’ के साथ खड़े हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां पर सरकार किसकी है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है.
Read More: ‘मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं लेकिन वे मुझे बदलना चाहते’उस्मानाबाद में बोले PM Modi