Pradosh Vrat 2025: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है। लेकिन प्रदोष व्रत को बेहद ही खास माना गया है जो कि महादेव की साधना आराधना को समर्पित दिन है।
इस दिन भक्त भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करते हैं और दिनभर उपवास आदि भी रखते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से शिव शंकर की असीम कृपा बरसती है। पंचांग के अनुसार प्रदोष व्रत हर माह में दो बार पड़ता है। अभी जुलाई का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष के नाम से जाना जा रहा है, तो हम आपको दिन तारीख और मुहूर्त की जानकारी प्रदान कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं।
Read more: Kawad Yatra 2025: सावन में शुरू होगी कांवड़ यात्रा, जानें जरूरी नियम
भौम प्रदोष व्रत की तारीख

आपको बता दें कि प्रदोष व्रत का फल दिन के अनुसार प्राप्त होता है। मंगलवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष के नाम से जाना जाता है, जो कि आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि मंगलवार के दिन पड़ रही है। पंचांग के अनुसार भौम प्रदोष व्रत इस बार 8 जुलाई को रखा जाएगा।
प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 7 जुलाई को देर रात 11 बजकर 10 मिनट से आरंभ हो रही है, और इस तिथि का समापन 9 जुलाई को देर रात 12 बजकर 38 मिनट पर हो जाएगा। प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा शाम के समय यानी प्रदोष काल में होती है। ऐसे में 8 जुलाई को प्रदोष व्रत मनाया जाएगा।
भौम प्रदोष के दिन सूर्योदय सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर होगा। इसके अलावा सूर्यास्त शाम को 7 बजकर 23 मिनट पर हो जाएगा। चंद्रोदय शाम को 5 बजकर 33 मिनट पर होगा। वहीं चंद्रास्त की बात करें तो यह सुबह 3 बजकर 39 मिनट पर हो जाएगा। ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 9 मिनट से लेकर 4 बजकर 49 मिनट तक रहेगा।
प्रदोष व्रत के दिन विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। गोधूलि मुहूर्त शाम 7 बजकर 21 मिनट से 7 बजकर 42 मिनट तक रहेगा। निशिता मुहूर्त रात 12 बजकर 6 मिनट से आरंभ होगा, जो कि 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा।

Read more: Putrada Ekadashi 2025: कब है पुत्रदा एकादशी? जानें दिन तारीख और मुहूर्त
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।
