भारत में इस महीनें लांच होगें नए फीचर के दमदार 5G फोन

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Creative background, male hand holding a phone with a 5G hologram on the background of the city. The concept of 5G network, high-speed mobile Internet, new generation networks. Copy space, Mixed media.
Highlights
  • 5G फोन

भारतः मोबाइल कंपनिया अपने ग्राहको के लिए हाइस्पीड़ के 5जी फोन लांच करने जा रहे है। अच्छे नेटवर्क और आनलाइन गेमिंग के लिए यह हाइस्पीड़ से चलेगें। जो लोगों को मोबाइल फोन बदल- बदल कर चलाने का शौक है। उनके लिए खुशखबरी भरी खबर है। भारत में इसी माह के अगले हफ्ते तक दमदार फीचर वाले 5G मोबाइल फोन को बाजार में लांच करने जा रहा है। जुलाई महीने में 5G लांच होने वाले फोन सैंमसंग गैलेक्सी F54, रेएलमी 11प्रो, वीवों Y36 और रेड़मी 12C जैसे किफायती दामों वालें फोन भारत में लांच होंगे।

जुलाई के पहले सप्ताह मे लांच होगें मोबाइल फोनः

भारत में जुलाई के पहले ही हफ्ते में वनप्लस के सबसे पापुलर फोन Oneplus Nrd3 को लांच किया जायेगा। इसके अलावा सैमसंग, मटरोला, रेड़मी, रेलमी, ओप्पो भी अपने- अपने मोबाइल फोन को लांच करेगा।

जानते है कौन-कौन लांच होगें दमदार मोबाइल फोनः

  1. Oneplus Nrd3- मोबाइल को भारत में लांच किया जायेगा। इसके साथ ही Nord CE3 5G वनप्लस और Nord CE3 5G को भी जुलाई के पहले हफ्तें में भारत में लांच किया जायेगा। वनप्लस के यह दोनों 5G है।
    शुरुआती दौर में Oneplus Nrd3 मोबाइल फोन की कीमत लगभग 30 हजार और Nord CE3 5G की शुरुआती दौर की कीमत लगभग 25 हजार होगी।
    Oneplus Nrd3 फोन में 1.5k रिजॉल्यूशन वाली 6.74 इंच की एमोलेड डिस्पले, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 9000 का प्रोसेसर और 16 जीबी रैम का सपोर्ट मिलेगा।
    Nord CE3 5G फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्पले, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 782G प्रोसेसर का मिलेगा।
  2. Samsung Galaxy M34 5G-यह फोन भी भारत मे लांच होने जा रहा है। इस फोन मे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर एमोलेड डिस्पले मिलेगी। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 6000mah की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिग को सपोर्ट भी मिलेगा।
  3. Motorola 40 Ultra- मोटो का यह फोन भी इसी हफ्ते भारत में आने वाला है। चीन ने इस फोन को 6.9 इंच का फोल्डेबल डिस्पले से लैस किया है। जिलमें 165Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में 3.6 इंच का पोलिड आउटर कवर डिस्पले मिलती है। 1 प्रोसेसर 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे के साथ लांच होगा।
Share This Article
Exit mobile version