Patna की सड़कों पर पोस्टर वार की शुरुआत,’लालू यादव ने अपने परिवार के अलावा..’जन सुराज ने RJD पर बोले हमला

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
jan suraj

Prashant Kishor Politics: पटना (Patna) की सड़कों पर जन सुराज ने अब पोस्टर वार की शुरुआत कर दी है. आज जन सुराज ने लालू यादव (Lalu Yadav) और उनके परिवार को निशाना बनाते हुए कई स्थानों पर पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टरों के माध्यम से यादव समाज (Yadav community) को यह दिखाने की कोशिश की गई है कि लालू यादव ने अपने परिवार के अलावा किसी अन्य यादव नेता को आगे बढ़ाने का अवसर नहीं दिया है. पोस्टरों में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है, “लालू यादव ने देखा सिर्फ अपना परिवार, बाकी सभी यादव नेताओं का किया राजनैतिक संघार.” यह पोस्टर इनकम टैक्स गोलंबर सहित पटना के विभिन्न स्थानों पर अपर्णा यादव के नाम से लगाए गए हैं, जिनके नाम के नीचे जन सुराज लिखा हुआ है.

Read More: UP राजनीति में मचा बवाल! Mayawati के खिलाफ टिप्पणी पर सपा और BSP की तीखी प्रतिक्रिया, OP राजभर की भी हुई Entry

यादव समाज के लिए संदेश

बताते चले कि बिहार की राजनीति में लालू यादव (Lalu Yadav) और उनके परिवार पर लगातार हमले होते रहे हैं, और अब इस बार जन सुराज ने भी अपनी निशानेबाजी में उन्हें शामिल कर लिया है. अपर्णा यादव के पोस्टरों के माध्यम से यादव समाज को यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि लालू यादव ने अपने परिवार को प्राथमिकता दी है, जबकि यादव समाज के अन्य नेताओं की उपेक्षा की है. पोस्टरों के माध्यम से यह भी कहा गया है कि चाहे यादव समाज के नेता कितनी भी मेहनत और संघर्ष करें, आरजेडी में उन्हें वही सम्मान नहीं मिलता, जो लालू यादव के परिवार को मिलता है.

प्रशांत किशोर की रणनीति

आपको बता दे कि इन पोस्टरों के राजनीतिक मायने भी हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि जन सुराज से जुड़ी महिला नेता अपर्णा यादव को आगे बढ़ाते हुए प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि यादव समाज के लोग भी बड़ी संख्या में जन सुराज से जुड़ रहे हैं. पोस्टर के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की गई है कि यादव समाज का सम्मान अब केवल आरजेडी में नहीं, बल्कि जन सुराज में भी सुरक्षित है. यादवों के लिए आरजेडी के अलावा जन सुराज भी एक विकल्प के रूप में उभर रही है.

Read More: Bijnor Train Accident: अचानक दो हिस्सों में बंटी ट्रेन..22 डिब्बों में से 8 डिब्बे कटकर हुए अलग…यूपी में टल गया एक बड़ा रेल हादसा

प्रशांत किशोर का बिहार दौरा और पार्टी की घोषणा

प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) पिछले कुछ समय से बिहार के गांव-गांव घूम रहे हैं और लोगों से राज्य की समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने बिहार की बदहाली के लिए सभी राजनीतिक दलों को जिम्मेदार ठहराते हुए जनता से समर्थन की अपील की है. प्रशांत किशोर का दावा है कि अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वह बिहार को देश के सबसे अच्छे राज्यों में से एक बना देंगे. प्रशांत किशोर ने यह भी ऐलान किया है कि इस साल 2 अक्टूबर को वह अपनी पार्टी की औपचारिक घोषणा करेंगे. उनकी बनने वाली पार्टी, जन सुराज, बिहार के 243 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है.

Read More: UP Constable Recruitment: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन, सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा जारी

Share This Article
Exit mobile version