Baghpat में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना! सपा प्रत्याशी ने खुद की एक तरफा जीत का किया ऐलान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Baghpat: 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है. इसको लेकर प्रत्येक प्रत्याशी जनता का समर्थन मांगने में लगा है। बागपत लोकसभा में दूसरे चरण में मतदान होना है। यहां समाजवादी ने अपनी पार्टी के कद्दावर नेता अमरपाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया है और सपा प्रत्याशी यहां लोगों की पहली पसंद बनते नजर आ रहे हैं. बागपत में हालांकि, त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा ने खुद की एक तरफ जीत की घोषणा की है और कहां है कि सर्व समाज का समर्थन उनके साथ है।

Read More: तेजस्वी यादव का जेपी नड्डा पर बड़ा आरोप बोले-‘Bihar में जहां-जहां चुनाव हो रहे वहां नोट बांट रहे’

प्राइम टीवी की टीम से एक्सक्लूसिव बातचीत

समाजवादी प्रत्याशी अमरपाल शर्मा ने प्राइम टीवी की टीम से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि जनता उन्हें इसलिए वोट कर रही है क्योंकि वह जनता के बीच रहकर काम करते हैं और निरंतर जहां भी उन्हें लोगों ने समर्थन दिया है वहां उन्होंने विकास की गंगा बहादी है। अब समाजवादी आलाकमान ने उन पर बागपत लोकसभा सीट का प्रत्याशी बनाकर जो भरोसा जताया है वह उसे पर खरा उतरेंगे. वह जनता के बीच जाकर समर्थन मांग रहे हैं और सर्व समाज उनके साथ है.

‘इस लोकसभा सीट पर एक तरफा जीत होगी’

इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि, उनकी इस लोकसभा सीट पर एक तरफा जीत होगी और वह 5 वर्ष निरंतर निरंत की सेवा में समर्पित रहेंगे। अमरपाल शर्मा ने कहा कि बागपत लोकसभा एक ऐसी सीट है जिस पर अभी तक कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं अब उन्हें मौका मिला है और जनता उनके साथ दे रही है अब वह यहां से चुनाव जीतने के बाद यहां विकास के रफ्तार को बढ़ा देंगे और बागपत लोकसभा सीट विकास के पथ पर अग्रसर होगी।

Read More: JioCinema का प्रीमियम प्लान लॉन्च,शुरुआती कीमत मात्र 29 रुपये,मिलेगा ad फ्री एक्सपीरिएंस

Share This Article
Exit mobile version