पोरवाल महासभा ने मनाई कृष्ण जन्माष्टमी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर

Uttar Pradesh: औरैया पोरवाल महासभा के बैनर तले कृष्ण जन्माष्टमी के बाद छठी का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस दौरान महासभा द्वारा मेधावियों को सम्मानित किया गया। वहीं बृज से आए कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

Read more: विदेशी मेहमानों ने राष्ट्रपति को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की

कृष्ण जन्माष्टमी की छठी पर

सदर बाजार में स्थित पोरवाल धर्मषाला में पोरवाल सभा द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी की छठी पर समारोह पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए मौजूद लोगों का मन मोह लिया। वहीं आए हुए अतिथियों ने नन्हें कलाकारों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि के रूप में पधारी अटसू चेयरमैन एवं उनके पति स्वदेष गुप्ता ने कहा कि समाज के द्वारा प्रति वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं।

इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता

जिसमें बच्चों की प्रतिभाओं को देखने का मौका मिलता है। कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों का मनोबल तो बढ़ता ही हैं और उनकी कला में भी निखार आता हैं। पोरवाल सभा के अध्यक्ष बृजेन्द्र गुप्ता गुड्डू ने कहा कि आगे इस कार्यक्रम को और भी भव्य बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही हैं। बताया कि बारि। के चलते इस कार्यक्रम को छोटा रूप दिया गया हैं। नहीं तो कार्यक्रम को और अधिक विषाल बनाए जाने की पोरवाल सभा की तैयारी थी। कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version