गरीब महिला भुट्टा भुज के परिवार का चला रही खर्चा..

Mona Jha
By Mona Jha

कानपुर  संवाददाता : उत्कर्ष सिंह

कानपुर : सरकार गरीबो के लिये बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं चलाकर गरीबो को सरकारी योजनाओं का लाभ देने की बात कर रही है। लेकिन कानपुर देहात में गरीबो को योजना का लाभ मिलता नही दिखाई दे रहा है । गरीब परिवार आज भी किसी तरह अपना जीवन यापन करने को मजबूर है। जब ऐसे गरीब परिवारों को सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है तो आखिर किन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। बड़ी बात तो यह कि जिस जगह ये लोग छोटा मोटा धंधा कर अपना जीवन यापन कर रहे है।

वहाँ से जनपद के अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि भी यही से गुजरते रहते है लेकिन आज तक किसी की नजर इन पर नही पड़ी है। ऐसा ही दिल को झकझोर देने वाला मंजर कानपुर देहात के जनपद न्यायालय के बाहर देखने को मिला।

वही कानपुर देहात जनपद न्यायालय के बाहर ये गरीब महिला ठिलिया में भुट्टा भुजंकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रही है । और महिला के 2 छोटे छोटे बच्चे है। महिला अपने बच्चों को साथ मे ही रखती है। इस महिला का पति , माता पिता कोई नही है। बच्चों को ठिलिया में नीचे सुलाकर भुट्टा भुजंकर अपना खर्च चलाती है।

Read more : आईटी रेड के बाद आजम खान पहुंचे गाजियाबाद, किसान यूनियन नेता हरेंद्र चौधरी से की मुलाकात

भुट्टा भुजंकर कर रही अपना गुजर बसर

जबकि इसी जगह से जनपद के अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि भी गुजरते है। लेकिन किसी की नजर इस गरीब महिला पर नही पड़ रही है। वही जब प्राइम टीवी टीम की नजर इस गरीब महिला की ठिलिया पर पड़ी तो देखा कि महिला ठिलिया में भुट्टा भूंज रही है और बच्चा ठिलिया के नीचे सो रहा है। ऐसे दिल को झकझोर देने वाले मंजर को देख जब हमने महिला से बात की तो महिला ने बताया कि उसका कोई नही है । और उसे किसी सरकारी योजना का लाभ भी नही मिल रहा है। जिसके कारण मजबूरी में बच्चों को साथ लाकर ठिलिया में भुट्टा भुजंकर अपना गुजर बसर कर रही है। बच्चों को इसी ठिलिया में सुला लेती है। और अपने कार्य सम्पति के बाद झोपड़ी में अपनी गुज़र बसर करती है।

Share This Article
Exit mobile version